Rajkot–Porbandar local train: राजकोट–पोरबंदर लोकल ट्रेन का आज शुभारंभ
Rajkot–Porbandar local train: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, राज्य मंत्री अर्जुन मोढ़वाडिया सहित गणमान्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर राजकोट-पोरबंदर लोकल ट्रेन का किया शुभारंभ
राजकोट, 14 नवम्बर: Rajkot–Porbandar local train: भारत सरकार के केंद्रीय श्रम, रोजगार, युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, गुजरात सरकार के माननीय वन एवं पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अर्जुन मोढ़वाडिया, सांसद पूनमबेन माडम, सांसद रामभाई मोकरिया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा राजकोट रेलवे स्टेशन से राजकोट-पोरबंदर (Rajkot–Porbandar local train) के बीच चलने वाली उदघाटन स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, सांसद पूनमबेन माडम, सांसद रामभाई मोकरिया तथा अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वारा रेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की।
केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि राजकोट और पोरबंदर के बीच दो नई लोकल ट्रेनों की शुरुआत होने से सौराष्ट्र क्षेत्र के विकास को और अधिक गति मिलेगी और यात्रियों को अधिकतम सुविधा और सुलभ यात्रा का लाभ मिलेगा। मंत्री अर्जुन मोढ़वाडिया ने राजकोट-पोरबंदर उदघाटन स्पेशल ट्रेन में राजकोट से बैठकर पोरबंदर तक की यात्रा की जहां उनका ट्रेन के मार्ग में आनेवाले विभिन्न स्टोपेज पर स्थानीय प्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा स्वागत किया गया तथा नई ट्रेन चलने की खुशी व आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जन संपर्क निरीक्षक विवेक तिवारी द्वारा किया गया।

राजकोट स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक रमेश टिलारा, विधायक उदय कानगड, विधायक डॉ दर्शिता शाह, विधायक जितेंद्र रादड़िया, विधायक महेंद्र पाडलिया, राजकोट जिला बीजेपी प्रमुख अलपेशभाई ढोलरिया, राजकोट शहर बीजेपी प्रमुख डॉ माधव दवे, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
राजकोट और पोरबंदर के बीच शुरू की गयी इन दो नई लोकल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
1) ट्रेन संख्या 59561/59562 राजकोट-पोरबंदर लोकल [प्रतिदिन](Rajkot–Porbandar local train)
ट्रेन नंबर 59561 राजकोट-पोरबंदर लोकल 15 नवम्बर, 2025 से प्रतिदिन राजकोट स्टेशन से सुबह 8.35 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 13.15 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59562 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर, 2025 से प्रतिदिन पोरबंदर से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 18.55 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।
यह भी पढ़े:- IIT BHU E-golf cart: आई आई टी बी एच यू मे दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु शुरू हुई नई पहल
2) ट्रेन संख्या 59563/59564 राजकोट-पोरबंदर लोकल [सप्ताह में पाँच दिन]
ट्रेन नंबर 59563 राजकोट-पोरबंदर लोकल (Rajkot–Porbandar local train) 16 नवम्बर से सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और शनिवार को छोड़कर) राजकोट स्टेशन से दोपहर 14.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 20.30 बजे पोरबंदर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 59564 पोरबंदर-राजकोट लोकल 15 नवम्बर से सप्ताह में 5 दिन (गुरूवार और रविवार को छोड़कर) पोरबंदर स्टेशन से सुबह 7.50 बजे प्रस्थान करेगी एवं उसी दिन 12.35 बजे राजकोट स्टेशन पहुंचेगी।
उपरोक्त सभी ट्रेनें दोनों दिशाओं में भक्तिनगर, रीबडा, गोंडल, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर, धोराजी, उपलेटा, पानेली मोटी, जाम जोधपुर, बालवा, काटकोला, वांसजालिया और राणावाव स्टेशनों पर रूकेंगी। उपरोक्त सभी ट्रेनों के सभी कोच जनरल यानि अनारक्षित होंगे।


