Rajkot Division Certificate of Recognition: ऊर्जा संरक्षण के लिए राजकोट मंडल को प्राप्त हुआ राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार
Rajkot Division Certificate of Recognition: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल को ‘अंडरगियर लाइट्स के स्वचालन’ परियोजना के लिए परिवहन क्षेत्र में तृतीय पुरस्कार (सर्टिफिकेट ऑफ रेकोगनिशन) साल 2024 के लिए प्राप्त हुआ

दिल्ली, 17 दिसंबर: Rajkot Division Certificate of Recognition: राजकोट मंडल ने ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE), भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (NECA) 2024 में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल को ‘अंडरगियर लाइट्स के स्वचालन’ परियोजना के लिए परिवहन क्षेत्र में तृतीय पुरस्कार (सर्टिफिकेट ऑफ रेकोगनिशन) साल 2024 के लिए प्राप्त हुआ है। 14 दिसंबर, 2024 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में सेक्रेटरी (पावर) श्री पंकज अग्रवाल द्वारा द्वारा राजकोट मंडल की वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (पावर) श्रीमती रजनी यादव को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार राजकोट डेपो में पिटलाइन लाइन में लगी अंडरगियर एलईडी लाइटों को स्वयंसंचालित करने के लिए मिला है। ऑटोमेशन ऑफ पिटलाइन का उद्देश्य अल्ट्रासोनिक टेकनोंलोजी के माध्यम से भारतीय रेलवे के कोचिंग डिपो की पिट लाइनों में ऊर्जा संरक्षण हेतु कार्य करना है। इस पिटलाइन ओटोंमेशन में 3 नं आईपी 65 अल्ट्रासोनिक सेंसर पीट लाइन में लगे अंडरगियर लाइटों को नियंत्रित करता है। यह प्रणाली पिट लाइन के उस हिस्से की सभी अंडरगियर लाइट को बंद कर देती है, जिस पर जांच के लिए कोई रोलिंग स्टॉक नहीं है, इस प्रकार ऊर्जा की व्यय से बचा जा सकता है।
ऊर्जा और पर्यावरण पर प्रभाव
उपर्युक्त पिटलाइन ओटोंमेशन को लागू करने से 1 पिट लाइन के लिए 504 KWH (यूनिट) प्रति माह (6048 KWH प्रति वर्ष) लगभग ऊर्जा की बचत होती है। इस पिटलाइन ओटोंमेशन के उपयोगसे भारतीय रेलवे में पिट लाइनों में अंडरगियर लाइट को स्वयम संचालित किया जा सकता है। तदुपरान्त हर साल न्यूनतम 180 टन कार्बन उत्सर्जन कम होने की उम्मीद है। हर साल कुल अपेक्षित ऊर्जा बचत: 6048 किलोवाट प्रति वर्ष एवं प्रत्येक वर्ष रु 51000/- प्रति पिट लाइन राजस्व की बचत होगी।
यह भी पढ़ें:- India-Sri Lanka Joint Statement: भारत-श्रीलंका संयुक्त वक्तव्य: साझा भविष्य के लिए साझेदारी को बढ़ावा
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार ने राजकोट मंडल की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सभी को बधाई दी तथा इसे रेलकर्मियों एवं अधिकारियों के कार्य के प्रति समर्पण, कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम बताया है।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें