Commercial Inspector of Rajkot Division

Rajkot Division: राजकोट मंडल के वाणिज्य निरीक्षक ने नाबालिग लड़के को बाल कल्याण केंद्र को सौंपा

Rajkot Division: राजकोट मंडल के वाणिज्य निरीक्षक की सूझबूझ से नाबालिग लड़के को सही सलामत बाल कल्याण केंद्र को सौंपा गया

google news hindi

राजकोट, 11 अक्टूबर: Rajkot Division: राजकोट मंडल के वाणिज्य विभाग के स्टाफ विशाल भट्ट (मंडल वाणिज्य निरीक्षक-राजकोट) की सूझबूझ से हाल ही में एक नाबालिग लड़के को सही सलामत बाल कल्याण केंद्र को सौंपा गया है। हाल ही में दिनांक 10.10.2024 को ट्रेन संख्या 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस में मंडल वाणिज्य निरीक्षक-राजकोट विशाल भट्ट को खंभालिया और जामनगर के बीच ट्रेन की चेकिंग के दौरान S-3 कोच में एक बिना टिकट नाबालिग लड़का मिला। टिकट न होने की वजह से लड़का बहुत डरा हुआ था।

सूजबूझ से काम लेते हुए भट्ट ने लड़के से प्यार से बातचीत की और उसे मदद करने का पूरा भरोसा दिया। कुछ देर बाद इस 13 साल के नाबालिग लड़के ने बताया कि उसका नाम साहिल है और वह बनारस का निवासी है। उसके माता-पिता के गुजर जाने के बाद वह खंभालिया में अपनी बहन व जीजाजी के घर रहता था। भट्ट ने लड़के से उसके जीजाजी का मोबाइल नंबर लिया और बताया कि वह साहिल उन्हे ट्रेन में मिला है और उसे वे नियमानुसार जामनगर के आरपीएफ स्टाफ को सौंप रहे हैं।

BJ ADS

जामनगर स्टेशन आने पर भट्ट ने इस नाबालिग लड़के को आरपीएफ के सहायक सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को सौंप दिया। आरपीएफ स्टाफ द्वारा मामले की जानकारी लड़के के जीजाजी और चाइल्ड वेलफ़ैर कमेटी को दे दी गयी है। फिलहाल में नाबालिग लड़के को चिल्ड्रेन होम साधना सोसायटी-जामनगर को सही सलामत सौंप दिया गया है।

इस तरह अपनी सजगता और सूझबूझ से एक नाबालिग लड़के को सही सलामत बाल कल्याण केंद्र को सुपुर्द करने वाले वाणिज्य विभाग के स्टाफ की राजकोट डिविजन के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार तथा सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीना ने सराहना की है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें