Railway workers honored: राजकोट मंडल के अधिकारियों तथा रेलकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित
Railway workers honored: राजकोट मंडल के 3 अधिकारियों सहित 9 रेलकर्मियों को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित

राजकोट, 16 जनवरी: Railway workers honored: पश्चिम रेलवे द्वारा हाल ही में मुम्बई में 69वां रेल सप्ताह विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र द्वारा राजकोट मंडल के 3 अधिकारियों सहित 9 रेलकर्मियों को वर्ष 2024 में अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एफिसियंसी मेडल एवं मेरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत होने वाले राजकोट मंडल के 3 अधिकारियों में आर्य किर्णेन्दु कल्याणभाई (वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक), रिशब सिंह चौहान (मंडल इंजीनियर), हेमंत कुमार सिंह (मंडल परिचालन प्रबंधक-गूड्स) एवं 6 कर्मचारियों में केतन वसा (मंडल वाणिज्य पर्यवेक्षक-राजकोट), धरमपाल कुमावत (सीनियर सेक्शन इंजीनियर-कर्षण), अवनीश कुमार (सीनियर सेक्शन इंजीनियर-मिकेनिकल), कुमारेन्द्र संजीव सिन्हा (स्टेशन मास्टर-राजकोट), वालजी पुरनिया (वरिष्ठ पॉइंट्समेन-परिचालन) और बिक्रांत कुमार ब्रिजनंदन प्रसाद (टेकनीशियन सिग्नल व टेलिकॉम राजकोट) शामिल हैं।
राजकोट मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्राप्त करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की है कि वो अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों को पूरी तन्मयता एवं कर्मठता के साथ करें ताकि राजकोट मंडल सतत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता रहे।