Rail Track Affected between Amargarh-five Piplia Stations: रतलाम-गोधरा खंड में अमरगढ़-पांच पिपलिया स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक प्रभावित…

Rail Track Affected between Amargarh-five Piplia Stations: वरिष्ठ अधिकारी साइट पर हैं तथा रेस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है

मुंबई, 18 सितंबरः Rail Track Affected between Amargarh-five Piplia Stations: रतलाम-गोधरा खंड में भारी बारिश के कारण किलोमीटर संख्या 597 पर ट्रैक सेटलमेंट की घटना रिपोर्ट हुई थी। डाउन‌ लाइन के माध्यम से इस खंड पर अप एंड डाउन, दोनों दिशाओं की ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी साइट पर हैं तथा रेस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

500 से अधिक मैनपावर को साइट पर लगाया गया है। इसके साथ-साथ ट्रैक मशीन, JCB, Dumper, Pocklane, Cranes इत्यादि साइट पर लगाए गए है तथा बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से रेस्टोरेशन का कार्य किया जा रहा है। प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रद्द की गई ट्रेनें:

  1. 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 09382 रतलाम-दाहोद स्पेशल
  2. 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 09350 दाहोद-आणंद स्पेशल
  3. 18 सितंबर ट्रेन संख्या 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस
  4. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 12962 इंदौर – मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस
  5. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 09358 रतलाम-दाहोद मेमू स्पेशल
  6. 18 सितंबर की ट्रेन संख्या 12956 जयपुर – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  7. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 09357 दाहोद-रतलाम मेमू स्पेशल
  8. 19 सितंबर की ट्रेन संख्या 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस

डायवर्ट की गई ट्रेनें:

  1. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस कल्याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  2. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 12939 पुणे-जयपुर एक्सप्रेस वडोदरा-अहमदाबाद-पालनपुर-अजमेर- जयपुर के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  3. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 22193 दौंड-ग्वालियर एक्सप्रेस पनवेल-कल्याण-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना-ग्वालियर के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  4. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आणंद-वडोदरा-सूरत-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  5. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  6. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22195 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगाँव-चलथान-भेस्तान के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  7. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस देहरादून एक्सप्रेस मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  8. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 20922 लखनऊ-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस मक्सी-भोपाल-इटारसी-खंडवा -जलगांव-चलथान-भेस्तान के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  9. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस भेस्तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-बीना के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  10. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  11. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20936 इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-असारवा के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  12. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  13. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 04167 आगरा कैंट-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रतलाम -चित्तौड़गढ़-चंदेरिया-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  14. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22654 हजरत निज़ामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्याण-पनवेल के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  15. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 12450 चंडीगढ़-मडगांव गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्याण-पनवेल के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  16. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-अजमेर-पालनपुर-अहमदाबाद-वडोदरा के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  17. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 20942 गाज़ीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-चलथान-भेस्तान-वापी के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  18. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19168 वाराणसी सिटी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-असारवा के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  19. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 22660 योग नगरी ऋषिकेश-कोचुवेली एक्सप्रेस नागदा-भोपाल-इटारसी-खंडवा-जलगांव-कल्याण-पनवेल के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  20. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस रतलाम-चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिटी-असरवा के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  21. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 12917 अहमदाबाद-हजरत निज़ामुद्दीन गुजरात संपर्क क्रांति एक्सप्रेस असरवा-चित्तौड़गढ़-रतलाम के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  22. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट असरवा-चित्तौड़गढ़-रतलाम के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  23. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस – अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल वडोदरा-अहमदाबाद – पालनपुर-अजमेर के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  24. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 11465 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस असरवा-चित्तौड़गढ़-रतलाम के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  25. 18 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19309 गांधीनगर कैपिटल-इंदौर एक्सप्रेस असरवा-चित्तौड़गढ़-रतलाम के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  26. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस भेस्तान-चलथान-जलगांव-खंडवा-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर-नागदा के रास्ते डायवर्ट की गई है।
  27. 17 सितंबर को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल – जयपुर एसएफ एक्सप्रेस वडोदरा – अहमदाबाद – पालनपुर – अजमेर – जयपुर के रास्ते डायवर्ट की गई है।

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 19820 कोटा-वडोदरा एक्सप्रेस को रतलाम में शॉर्ट-टर्मिनेट किया जाएगा तथा रतलाम-वडोदरा के बीच रद्द रहेगी।
  2. 18 सितंबर की ट्रेन नंबर 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस को नागदा में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा नागदा-दाहोद के बीच रद्द रहेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Cancelled Update: वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण यह ट्रेनें हुई रद्द…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें