rjt cleanness

Public awareness program: राजकोट मंडल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Public awareness program: “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान के अंतर्गत राजकोट मंडल में शपथ ग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन

google news hindi

राजकोट, 17 सितम्बर: Public awareness program: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 17 सितम्बर 2025 को राजकोट मंडल कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना के नेतृत्व में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके उपरांत हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर लगभग अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में सक्रिय रूप से भाग लिया।

इसी क्रम में मंडल के राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, मोरबी, द्वारका स्टेशन सहित 45 विभिन्न स्थानों पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें लगभग 2000 लोगों ने सहभागिता की। राजकोट स्टेशन परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे कर्मचारी एवं यात्री सहित लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लेकर स्वच्छता का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें:- PM Narendra Modi’s birthday: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन: सेवा और संकल्प की नई गाथा

साथ ही, मंडल के सफाई मित्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 50 सफाई मित्रों ने भाग लिया।

Public awareness program

राजकोट मंडल द्वारा आयोजित इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करना एवं जनसामान्य को इस अभियान से जोड़ना है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें