Pratapnagar-Alirajpur Passenger Train: प्रतापनगर से अलीराजपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत, जानिए…

Pratapnagar-Alirajpur Passenger Train: प्रतापनगर-अलीराजपुर रेल खंड पर प्रतिदिन यात्री ट्रेनों की 07 जून से शुरुआत की जा रही

वडोदरा, 06 जूनः Pratapnagar-Alirajpur Passenger Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए वडोदरा मंडल के प्रतापनगर-अलीराजपुर रेल खंड पर प्रतिदिन यात्री ट्रेनों की 07 जून से शुरुआत की जा रही है। विवरण इस प्रकार हैंः

  1. ट्रेन नं 09119 (मूल ट्रेन नं 59123) प्रतापनगर-अलीराजपुर अनरिजर्व स्पेशल 07 जून से प्रतापनगर से अलीराजपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रति दिन 09:05 बजे प्रतापनगर से चलकर 12:45 बजे अलीराजपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन डभोई जंक्शन, वधवाना, अमलपुर, संखेड़ा बहादुरपुर, छूँछापुरा, जोजवा, बोडेली, जाबूगाम, सुस्कल, पावी, तेजगढ़, पुनियावत, छोटा उदेपुर, पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, स्टेशनों पर ठहरेगी।
  2. ट्रेन नं 09120 (मूल ट्रेन न 59124) अलीराजपुर-प्रतापनगर अनरिजर्व स्पेशल 07 जून से अलीराजपुर से प्रतापनगर के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रति दिन 14:25 बजे अलीराजपुर से चलकर 17:55 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अंबारी रिछावी, मोटी सादली, पाडलिया रोड, छोटा उदेपुर, पुनियावत, तेजगढ़, पावी, सुस्कल, जाबूगाम, बोडेली, जोजवा, छूँछापुरा, संखेड़ा बहादुरपुर, अमलपुर, वधवाना, डभोई जंक्शन, स्टेशनों पर ठहरेगी।

छोटा उदेपुर से अलीराजपुर तक विस्‍तारित

  1. ट्रेन संख्या 09181 (मूल ट्रेन 59121) प्रतापनगर-अलीराजपुर अनरिजर्व स्पेशल 07 जून से छोटा उदेपुर से अलीराजपुर तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन प्रति दिन 13:15 बजे छोटा उदेपुर से चलकर 14:15 बजे अलीराजपुर पहुंचेगी। पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, स्टेशनों पर ठहरेगी।
  2. ट्रेन संख्या 09170 (मूल ट्रेन 59120) अलीराजपुर-प्रतापनगर अनरिजर्व स्पेशल 07 जून से अलीराजपुर से छोटा उदेपुर तक विस्‍तारित किया गया है। यह ट्रेन प्रति दिन 17:15 बजे अलीराजपुर से चलकर 18:08 बजे छोटा उदेपुर पहुंचेगी। पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, स्टेशनों पर ठहरेगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. Tree planting: एक वृक्ष खुद लगाए….

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें