Platform ticket new rates: अहमदाबाद एवं वड़ोदरा मंडल ने घटाई प्लेटफॉर्म टिकट की दरेें
Platform ticket new rates: 30 रूपये की जगह अब 10 रूपये में मिलेगी प्लेटफॉर्म की टिकट
अहमदाबाद, 24 नवंबरः Platform ticket new rates: अहमदाबाद मंडल ने रेल यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट दरें घटाकर बड़ी राहत दी है। अहमदाबाद मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के अनुसार रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की अनावश्यक भीड़ को कोरोना काल में नियंत्रित करने के चलते अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, महेसाणा, वीरमगाम, मणीनगर, सामाखियाली, पाटण, उंझा, सिधपुर, साबरमती (राणीप) एवं साबरमती बी.जी. (धर्मनगर) रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की दरों को बढाकर 30 रू. की गयी थी जिन्हें आज से पुन: दरों को कम करते हुए 10 रूपये कर दी गयी है।
क्या आपने यह पढ़ा…. Reopen railway catering: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, इन ट्रेनों में फिर से शुरू होगी कैटरिंग सेवा
इस तरह अब अहमदाबाद मंडल की छोटे बड़े सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये का किया गया है। रेल यात्रियों को राहत देने वाला यह निर्णय 24 नवंबर से प्रभावी हो गया है। अहमदाबाद मंडल के साथ-साथ वड़ोदरा मंडल नेे भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 30 रूपये से घटाकर 10 रूपये कर दिए हैं।