Organized Safety Seminar in Rajkot Division: राजकोट मंडल में सेफ़्टी सेमिनार का आयोजन
Organized Safety Seminar in Rajkot Division: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए 9 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
राजकोट, 25 फ़रवरी: Organized Safety Seminar in Rajkot Division: राजकोट रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा हाल ही में राजकोट स्थित ऑफिसर क्लब में सेफ़्टी सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कुल 67 कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संरक्षा विभाग द्वारा ऑपरेटिंग, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के साथ इस सेफ़्टी सेमिनार का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) जी.पी. सैनी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन.आर. मीना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राजकुमार एस, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर हरि शंकर आर्य, सहायक संचालन प्रबंधक गेहलोत तथा सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी प्रह्लादसिंह मीणा द्वारा रेलकर्मियों को रेलवे सेफ़्टी से संबंधित जरूरी मार्गदर्शन प्रदान किए गए।
इस संरक्षा संगोष्ठी के दौरान अधिकारियों द्वारा रेलकर्मियों को ट्रेन ऑपरेशन, सिग्नल ऑपरेशन तथा ट्रैक के रखरखाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। तत्पश्चात जनवरी, 2022 के महीने में रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 9 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कुमार जैन द्वारा मेडल तथा प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में शामिल हैं:

अजयभाई (गेंग मेन, पिपली), प्रकाश कुमार (पॉइंट्स मेन, चणोल), नवीन सिंह (गेंग मेन, भोपलका), हरीराम मीना (लोको पायलट, सुरेन्द्रनगर) ,सुनील कुमार (पॉइंट्स मेन, वगड़िया), मनसुख के (लोको पायलट, राजकोट), अशोक योगी (गेट मेन, वाणि रोड), गणेश चौधरी (गेट मेन, हापा) तथा रमाकांत कुमार (गेंग मेन, मोरबी)। उपरोक्त रेलकर्मियों ने सतर्कता व सजगता से कार्य करते हुए संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
डीआरएम जैन ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हे संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपनी सूझबूझ और मुस्तैदी से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।