drm adi

New milestone in freight loading: अहमदाबाद मण्डल ने माल लदान में हासिल की एक नई उपलब्धि

New milestone in freight loading: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल ने वर्ष 2022-23 में माल लदान में 50 मिलियन टन का आंकड़ा किया पार

  • 50 मिलियन टन क्लब में प्रवेश करने वाला पहला नॉन-कोल सेंट्रिक मण्डल
  • 9000 करोड़ रु. से अधिक का सकल राजस्व प्राप्त कर मण्डल के

इतिहास में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन(New milestone in freight loading)

अहमदाबाद, 31 मार्च: New milestone in freight loading: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल ने अपने इतिहास में पहली बार दिनांक 29 मार्च 2023 को माल लदान में 50 मिलियन टन (MT) की उपलब्धि हासिल की है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 31.35% की भारी रिकॉर्ड वृद्धि दर दर्ज करता है। जो ऑवर ऑल वृद्धि दर में भारतीय रेलवे में तीसरे स्थान पर एवं कुल माल ढुलाई के मामले में भारतीय रेलवे पर 7 वें स्थान पर है पश्चिम रेलवे के कुल माल लदान में डिवीजन का योगदान लगभग 47% है।

मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी और भविष्य में भी इसी गति को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बोलते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा यह हमारे मंडल की बड़ी उपलब्धि है कि जब साल के शुरू में हमें ही असंभव लगता था मगर आप सभी के सहयोग से इस उपलब्धि को हासिल किया है.

भारतीय रेलवे पर लगभग 90 मिलियन टन की बढ़ोतरी में से 36 मिलियन टन केवल 3 मंडलों से आया है जिसमें अहमदाबाद मंडल की अहम भूमिका है यह हम सभी के लिए बहुत ही गौरव की बात है एक और चीज आप लोगों को जानना आवश्यक है जो अन्य मंडल हैं। जहां पर कोयले और लोहे की लोडिंग होती है मगर अहमदाबाद मंडल से विभिन्न वस्तुओं की लोडिंग होती है जो ऊपर नीचे होती रहती है कोई चीज कम होती है कोई बढ़ जाती है हमारा जो प्रोजेक्शन है 100 मिलियन टन से ऊपर का है अभी मंडल पर कुछ कार्य चल रहे हैं उनके हो जाने के बाद हमारी लोडिंग में और बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अहमदाबाद मण्डल ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में 6348.94 करोड़ रुपये के अपने रिकॉर्ड को तोड़कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 9000 करोड़ रुपये से अधिक का सकल राजस्व प्राप्त किया है। जिसमें यात्री राजस्व से 1302.95 करोड़, OCH से 186.82 करोड़ तथा माल यातायात राजस्व से 7514.11 करोड़ रुपये अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जो मंडल के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक है।

इस वर्ष, मण्डल ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 02 दिन शेष रहते हुए पिछले वर्ष की वार्षिक लोडिंग की तुलना में 31.35% की वृद्धि दर से (50.04 मीट्रिक टन) की लंबी छलांग लगाई है। इस मील के पत्थर को हासिल करते हुए, अहमदाबाद मण्डल की लोडिंग अब तक के पश्चिम रेलवे में सबसे अधिक वृद्धिशील लोडिंग है। इस वृद्धि में कोयले की 9.9 मिलियन टन की बढ़त, उर्वरकों के 11.33 मिलियन टन की वृद्धि, पेट्रोलियम में 1.0 मिलियन टन, कन्टेनर में 18.0 मिलियन टन, खाद्यान्न में 0.371 मिलियन टन और नमक में 6.01 मिलियन टन, तथा अन्य में 3.428 की वृद्धि शामिल है। अन्य में लौह और स्टील, सीमेंट, ऑटो मोबाईल, खाद्य तेल, बेन्टोनाइट, बम्बू पल्प इत्यादि शामिल है।

यह भी पढ़ें:-इस एक्सप्रेस ट्रेन का प्रायोगिक तौर पर सांगली स्टेशन पर ठहराव का निर्णय

अहमदाबाद मण्डल 50 एमटी क्लब में शामिल होने वाला पहला गैर-कोयला बेल्ट मण्डल है। अहमदाबाद मण्डल में अपना टारगेट 49.26 मिलियन टन वित्तीय वर्ष 2022-23 का 7 दिन शेष रहते हुए प्राप्त कर लिया है।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन,रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा केक काटकर खुशी मनाई गई। इस दौरान अपर मण्डल रेल प्रबंधक अनंत कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक दयानंद साहू, सभी ब्रांच अधिकारी, अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Hindi banner 02