Message of Cleanliness: राजकोट रेल मंडल ने दिया स्वच्छता का संदेश
Message of Cleanliness: राजकोट रेल मंडल ने प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया स्वच्छता का संदेश
राजकोट, 04 अगस्त: Message of Cleanliness: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर ‘स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ थीम पर आधारित एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया।
राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस पहल में मंडल के शाखा अधिकारी, कर्मचारीगण और स्काउट् एंड गाइड् समेत लगभग 150 लोगों ने हिस्सा लिया। यह प्रभात फेरी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय राजकोट से कोठी कंपाउंड रेलवे कॉलोनी होते हुए राजकोट रेलवे स्टेशन पर समाप्त हुई।
इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य आम जनता को रेलवे की स्वच्छता में शामिल होने के लिए प्रेरित करना था। इसमें स्थानीय स्कूली बच्चों और स्काउट् एंड गाइड् की भागीदारी खास रही, ताकि नई पीढ़ी में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो सके। प्रभात फेरी के बाद, राजकोट रेलवे स्टेशन पर ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
View this post on Instagram
नाटक के माध्यम से स्वच्छता के संदेश को मनोरंजक तरीके से लोगों तक पहुँचाया गया। मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। इस तरह के आयोजनों से रेलवे यह सुनिश्चित करना चाहता है कि स्वच्छता केवल एक नारा नहीं, बल्कि हम सब की आदत बन जाए।