Mahesana-patan passenger special train: महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल के परिचालन दिन व समय में बदलाव, जानिए…

Mahesana-patan passenger special train: साणंद-कलोल-विरमगाम-महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य हेतु महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल का 16 से 31 दिसंबर तक परिचालन समय एवं दिवस में परिवर्तन किया गया

अहमदाबाद, 14 दिसंबरः Mahesana-patan passenger special train: अहमदाबाद मंडल के महेसाणा-यार्ड में एवं (डीएफसीसीआईएल) के साणंद-कलोल-विरमगाम-महेसाणा-पालनपुर सेक्शन में इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य हेतु महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल का 16 से 31 दिसंबर तक परिचालन समय एवं दिवस में परिवर्तन किया गया है। जिसका विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्या 09483 महेसाणा-पाटन पैसेंजर स्पेशल 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक (सोमवार व शुक्रवार को छोड़कर) महेसाणा से 20:50 चलकर 21:50 बजे पाटन पहुंचेगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Cylinder blast in bihar: जब सिलेडरों के धमाकों से दहल उठा बिहार; ट्रक चालक के उड़े चिथड़े, देखें वीडियो…

Hindi banner 02