Mahashivratri train: राजकोट-जूनागढ़ के बीच आज भी चलेगी एक और “महाशिवरात्रि मेला” स्पेशल ट्रेन
Mahashivratri train: 27.02.2025 को विशेष किराये पर “राजकोट-जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया

राजकोट, 27 फरवरी: Mahashivratri train: जूनागढ़ में लगे “महाशिवरात्रि मेला” के उपलक्ष में पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए आज यानी 27.02.2025 को विशेष किराये पर “राजकोट-जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन” चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:
1) राजकोट-जूनागढ़ महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन राजकोट स्टेशन से सुबह 10.55 बजे प्रस्थान करेगी तथा दोपहर 13.00 बजे जूनागढ़ पहुंचेगी।
2) इसी प्रकार जूनागढ़-राजकोट महाशिवरात्रि मेला स्पेशल ट्रेन जूनागढ़ से दोपहर 13.40 बजे प्रस्थान करेगी तथा 17.05 बजे राजकोट पहुंचेगी।
उपरोक्त दोनों ट्रेनें मार्ग में भक्तिनगर, गोंडल, गोमटा, वीरपुर, नवागढ़, जेतलसर और वडाल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रूकेगी।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों ट्रेनें पूर्णतः अनारक्षित ट्रेन के रूप में चलेंगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें