Maha Swachhta Abhiyan

Maha Swachhta Abhiyan: अहमदाबाद मंडल पर महा स्वच्छता अभियान ‘एक तारीख एक घंटा’ के अंतर्गत किया गया श्रमदान

Maha Swachhta Abhiyan: अहमदाबाद मंडल पर महा स्वच्छता अभियान” एक तारीख एक घंटा’ के अंतर्गत 300 से अधिक स्थलों पर किया गया श्रमदान

अहमदाबाद, 01 अक्टूबरः Maha Swachhta Abhiyan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले 01 अक्टूबर को पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर श्रमदान किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘कचरा मुक्त भारत को एक बड़े स्तर का सार्वजनिक पहल ने के आह्वान के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य से राष्ट्रव्यापी स्वच्छता और स्वच्छता पहल ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2023 को बढ़ावा देने के लिए एक ठोस प्रयास के रूप में, भारतीय-रेलवे ने विशेष अभियान 3.0 के भाग के रूप में एक तारीख एक घंटा’ अभियान के अंतर्गत एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।

इस स्वच्छता अभियान में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर सांसद डॉ. किरीट पी सोलंकी एवं विधायक कौशिकभाई जैन, हिम्मतनगर स्टेशन पर सांसद दीपसिंह राठौड़, पालनपुर स्टेशन पर सांसद परबतभाई पटेल, वटवा स्टेशन पर विधायक बाबूसिंह जाधव, साणंद स्टेशन पर विधायक कनुभाई पटेल, पाटन स्टेशन पर विधायक किरीटकुमार पटेल, कलोल स्टेशन पर विधायक लक्ष्मणजी ठाकोर द्वारा श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया गया।

अहमदाबाद मंडल पर 300 से अधिक स्थलों पर एक तारीख एक घंटा’ अभियान तहत 01 अक्टूबर को श्रमदान किया गया। सांसदो एवं विधायकों, रेल अधिकारियों, रेल कर्मचारियों, विभिन्न स्वयं संघटन (NGO) ने इस स्वछता अभियान में भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा के दिशा निर्देश के अनुसार मंडल के सभी अधिकारियों को अलग-अलग स्टेशनों एवं क्षेत्रों में श्रमदान हेतु निर्देशित किया गया था। उन अधिकारियों के साथ अधिनस्थ कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ श्रमदान किया एवं प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाया। मंडल पर एकत्र हुए कचरे का समुचित निपटान भी किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Swachhata Abhiyan On Vadodara Division: वडोदरा मंडल पर “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता श्रमदान का आयोजन

Hindi banner 02
    देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें