Jamnagar-Bandra Humsafar Express Train: जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की गई रिशेड्यूल, जानिए पूरी डिटेल…
Jamnagar-Bandra Humsafar Express Train: ट्रेन जामनगर से 30 जून को अपने निर्धारित समय 20.00 बजे की जगह 10 घंटा 25 मिनट लेट यानि कि 01 जुलाई को सुबह 06.25 बजे रवाना होगी
राजकोट, 30 जूनः Jamnagar-Bandra Humsafar Express Train: पैरींग रेक लेट होने के चलते 30 जून को जामनगर से चलनेवाली ट्रेन नंबर 22924 जामनगर-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को रिशेड्यूल किया गया है। यह ट्रेन जामनगर से 30 जून को अपने निर्धारित समय 20.00 बजे की जगह 10 घंटा 25 मिनट लेट यानि कि 01 जुलाई को सुबह 06.25 बजे रवाना होगी।
रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।
क्या आपने यह पढ़ा…. Cancer risk from Coca-Cola: कोका-कोला पीने वाले हो जाएं सावधान, वरना भुगतने पड़ेंगे भारी अंजाम