Rajkot International Yoga day

International Yoga day: राजकोट रेल मंडल पर उत्साहपूर्वक मनाया गया ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’

International Yoga day: राजकोट मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि योग को केवल रेल कर्मचारियों को न केवल अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए

google news hindi

राजकोट, 21 जून: International Yoga day: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में आज 10 वां ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार राजकोट में कोठी कंपाउंड स्थित रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में सुबह 06.30 बजे से लेकर 07.45 बजे तक योग सत्र का आयोजन किया गया।

पतंजलि योग समिति-राजकोट के योग प्रशिक्षकों गोपाल शर्मा तथा किशोर राठोड के मार्गदर्शन में रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आसन, प्राणायाम तथा ध्यान से संबन्धित विभिन्न अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया गया।

RJT patanjali yog

इस अवसर पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक (DRM) अश्वनी कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि योग को केवल रेल कर्मचारियों को न केवल अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए अपितु अपने परिजनों को भी इस हेतु प्रेरित करना चाहिए ताकि सभी लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।

यह भी पढ़ें:- Teacher recruitment: काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ

योग अभ्यास के इस कार्यक्रम में राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ADRM) कौशल कुमार चौबे, पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन राजकोट की उपाध्यक्षा ममता चौबे व उनकी टीम, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, तथा बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी उपस्थित थे।

राजकोट मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भी रेलकर्मियों द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, उत्साहपूर्वक मनाया गया। राजकोट स्थित कार्यक्रम का संचालन मुख्य वेलफ़ैर निरीक्षक शैलेश मकवाना द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें