cancel train

Intercity Express Canceled: जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

Intercity Express Canceled: 20 नवम्बर की जामनगर-वडोदरा इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

google news hindi

राजकोट, 18 नवंबर: Intercity Express Canceled: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के वटवा-गेरतपुर सेक्शन में ब्रिज संख्या 711 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण 20 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्या 22960 जामनगर-वडोदरा इन्टरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

Buyer ads

ट्रेनों के परिचालन, समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें