kashi city

Innovative experiment of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण की अभिनव प्रयोग, स्वच्छता हेतु जन मानस को किया प्रेरित

Innovative experiment of VDA: शहर को मिल रहा नया सौंदर्य स्वरूप, गंदगी करने वाले होंगे हतोत्साहित:

  • Innovative experiment of VDA: सड़कों के डिवाइडरों पर गंगा घाटों व संगीत वाद्य यंत्रों को किया जा रहा आकर्षक चित्रकारी से प्रदर्शित

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 14 सितम्बर:
Innovative experiment of VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) द्वारा शहर के सौन्दर्यीकरण और स्वच्छता की दिशा में निरंतर अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सड़कों के डिवाइडरों पर गंगा के घाटों की आकर्षक एवं कलात्मक चित्रकारी कराई गई है। इसके साथ ही बनारस के संगीत विधा को प्रदर्शित किया जा रहा है। इस कार्य की सोशल मीडिया में खूब सराहना हो रही है।

OB banner

यह चित्रकारी न केवल शहर की सुंदरता बढ़ाने का कार्य करेगी, बल्कि वाराणसी की सांस्कृतिक पहचान को भी सड़कों पर जीवंत बनाएगी। इन चित्रों में गंगा घाटों की विविध छवियों को उकेरा गया है, जिससे शहर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक वाराणसी की अद्भुत विरासत से रूबरू हो सकेंगे।

यह भी पढ़ें:- Essay writing competition: रेल कर्मियों के बच्चों हेतु निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

वी डी ए के इस अभिनव पहल से एक ओर जहां वाराणसी की सड़कों को आकर्षक रूप मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पान, गुटखा आदि खाकर सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों को हतोत्साहित कर सोचने पर मजबूर किया जा सकेगा। स्वच्छ और सुंदर काशी का सपना तभी साकार होगा जब नागरिकगण भी अपनी जिम्मेदारी समझकर इस सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग करेंगे।

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने काशी की जनता से, स्वच्छ और सुंदर काशी हेतु निरंतर सहयोग की अपील किया है. आपने कहा कि इस नवीन कार्य को ‘शहर को सांस्कृतिक रूप से जीवंत और स्वच्छ बनाने की पहल’ के रूप में देखा जा रहा है। नागरिक इस सौंदर्यीकरण का सम्मान करें तथा गंदगी फैलाने से बचें.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें