wr employees

General Manager Safety Award: पश्चिम रेलवे के 6 कर्मचारियों को महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया

google news hindi

मुंबई, 01 सितम्बर: General Manager Safety Award: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्‍ता ने पश्चिम रेलवे मुख्यालय, मुंबई में 6 कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया, जिनके योगदान से सुरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित हो सका।

ये कर्मचारी जून एवं जुलाई, 2025 माह के दौरान ड्यूटी में सतर्कता बरतते हुए किसी भी अप्रिय घटना को टालने में सफल रहे। इन 6 कर्मचारियों में अहमदाबाद एवं वडोदरा मंडल से दो-दो कर्मचारी, जबकि मुंबई सेंट्रल एवं भावनगर मंडल से एक-एक कर्मचारी शामिल हैं।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, महाप्रबंधक गुप्‍ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि ये सभी कर्मचारी अपने कार्य के प्रति समर्पित रहकर दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बने हैं।

General Manager Safety Award
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्‍ता प्रमुख विभागाध्यक्षों तथा महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं।

इन कर्मचारियों ने संरक्षा के विविध क्षेत्रों जैसे कि ब्रेक बाइंडिंग या हॉट व्हील एक्सल, आपातकालीन ब्रेक लगाकर अप्रिय घटना को रोकने, मानव जीवन की रक्षा करना आदि में सक्रिय योगदान देकर ट्रेनों का सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने में अपना अदम्‍य उत्‍साह और प्रतिबद्धता दिखाई।

यह भी पढ़ें:- Vaishno Devi Katra Express cancelled: हापा/जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस रद्द

पश्चिम रेलवे को इन सभी कर्मचारियों पर गर्व है, जिन्होंने अपनी त्वरित कार्रवाई और सतर्कता से किसी भी अप्रिय घटना की संभावना को समय रहते रोकने में सहायता की।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें