Extension of Demu Train: असारवा-डूंगरपुर डेमू स्पेशल ट्रेन का हुआ विस्तार, पढ़ें…
Extension of Demu Train: असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल ट्रेन का 02 जुलाई से चित्तौड़गढ़ तक विस्तार किया जा रहा
अहमदाबाद, 01 जुलाईः Extension of Demu Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 09543/09544 (79403/79404) असारवा-डूंगरपुर-असारवा डेमू स्पेशल ट्रेन का 02 जुलाई से चित्तौड़गढ़ तक विस्तार किया जा रहा है। मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इस ट्रेन के विस्तार का विवरण निम्नानुसार है:
ट्रेन संख्या 09543 असारवा-चित्तौड़गढ़ डेमू स्पेशल असारवा से 02 जुलाई से प्रतिदिन 10:05 बजे चलकर 20:05 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09544 चित्तौड़गढ़-असारवा डेमू स्पेशल 02 जुलाई से प्रतिदिन चित्तौड़गढ़ से 09:15 बजे चलकर 19:10 बजे असारवा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09543/09544 का परिचालन समय एवं ठहराव असारवा-हिम्मतनगर के बीच यथावत रहेंगे।
हिम्मतनगर से चित्तौड़गढ़ के बीच यह ट्रेन वनताड़ा, रायगढ़ रोड, सुनक, शामलाजी रोड, लुसाडिया, जगाबोर, बिछीवाड़ा, श्री भवनाथ, शालाशाह थाना, डुंगरपुर, कोताना, रिखभदेव रोड, कुंडलगढ़, सेमारी, सुरखंड का खेड़ा, जयसमन्द रोड, पाडला, जावर, खारवा चांदा, उमरा, उदयपुर सिटी, राणाप्रताप नगर, मावली जं., फतेहनगर, भूपाल सागर, कपासन, पांडोली, नेतावल तथा घोसुंडा स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Run On Diverted Route: ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस आंशिक रूप से परिवर्तित मार्ग से चलेगी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें