RJT 1312

Energy Conservation Week: राजकोट रेल मंडल पर मनाया गया ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

google news hindi

राजकोट, 13 दिसंबर: Energy Conservation Week: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल पर दिनांक 8 से 14 दिसम्बर, 2024 तक ऊर्जा संरक्षण सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। राजकोट मंडल रेल प्रबन्धक अश्वनी कुमार ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण के प्रति जनमानस में जागरूकता लाने और ऊर्जा के महत्व को समझाने के आशय से राष्ट्र प्रतिवर्ष 14 दिसम्बर को ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाता है।

इन्हीं संदेशों के व्यापक प्रचार और प्रसार हेतु इस सप्ताह में मंडल के समस्त छोटे-बड़े स्टेशनों पर ऊर्जा संरक्षण के प्रति जनचेतना बढ़ाने के लिए ऊर्जा की बचत और संयमित उपयोग के लिए संदेशों से निहित पोस्टर और स्टिकर रेल परिसर में लगाए गए व पेम्पलेट का वितरण और जन उद्घोषणा के माध्यम द्वारा लोगों को ऊर्जा के संयमित व्यय करने के लिए आह्वाहन किया गया। दुसरे विभाग के रेल कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को भी बिजली विभाग के अधिकारियों एवम इंजीनियर द्वारा काउंसिल किया गया।

वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर रजनी यादव के अनुसार मंडल पर अब तक 539 KWp क्षमता के सोलर पैनल संस्थापित किये जा चुके हैं। जिससे लगभग इस साल नवंबर 2024 तक रु 30.24 लाख के रेल राजस्व की बचत की गयी। मंडल का बिजली विभाग ऊर्जा संरक्षण और गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों के यथासंभव उपयोग के लिए कटिबद्ध है।

Buyer ads

इसी श्रृंखला में मंडल निकट भविष्य में लगभग 2.75 MWp क्षमता के सोलर प्लांट मंडल के स्टेशनो एवं सर्विस भवनो पर सोलर प्लांट संस्थापित करने की प्रक्रिया चालू है। ईसी उपलक्ष मे मंडल कार्यालय एवं लोको कॉलोनी मे नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें