Employees Honored: राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
Employees Honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

राजकोट, 23 जून: Employees Honored: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 2 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राजकोट मंडल के यातायात एवं बिजली (कर्षण) विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड अप्रैल और मई, 2025 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में अरविंद कुमार जाडेजा (ट्रेन मैनेजर, मुख्यालय-हापा) और फ्रांसिस एल (लोको पायलट मेल/एक्स्प्रेस, मुख्यालय-राजकोट) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- Central Regional Council: वाराणसी में गृह मंत्री अमित शाह करेंगे मध्य क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता
उपरोक्त रेलकर्मियों ने सजगता से कार्य करते हुए संभावित हादसों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है जिसमें ब्रेक सिलेंडर रॉड के लटके हुए हिस्से को देखकर गाड़ी को तुरंत रुकवा देना तथा तथा गेट पर आसामान्य घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही करना आदि जैसी घटनाएं शामिल हैं।
इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) मीठालाल मीना उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें