Employees honored by DRM: राजकोट मंडल के 5 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
Employees honored by DRM: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजकोट मंडल के 5 रेलकर्मियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
राजकोट, 12 जनवरी: Employees honored by DRM: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 5 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकोट मंडल के बिजली (कर्षण) विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड सितम्बर और नवम्बर 2025 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।
सम्मानित होने वाले रेलकर्मियों में ओमप्रकाश मीणा (सहायक लोको पायलट-गूड्स, सुरेन्द्रनगर), नरेंद्र कुमार बी (लोको पायलट-गूड्स, हापा), दिनेश अग्रवाल (लोको पायलट, गूड्स, हापा), पृथ्वीराजसिंह (मैकेनिक लोको ट्रिप शेड, हापा) और धर्मेंद्र कुमार वेरवा (सहायक कर्षण, द्वारका) शामिल हैं।
इन कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान उच्च स्तर की सतर्कता दिखाते हुए संभावित दुर्घटनाओं को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें नीचे दी गई घटनाएँ शामिल हैं:
· ट्रेन नंबर 22945 मुंबई सेंट्रल – ओखा सौराष्ट्र मेल के राजकोट स्थित आजि ब्रिज पर चैन पुल्लिंग के कारण अचानक खड़ी हो जाने पर सहायक लोको पायलट द्वारा जोखिम उठाते हुए पैदल जाके चैन पुल्लिंग की स्विच रीसेट करके फिर इंजन में लौटकर ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे बढ़ाना।
· मालगाड़ी की यार्ड में जांच के दौरान एक वैगन का हैंड ब्रेक असेंबली का एक पार्ट लटका हुआ दिखाई देने पर तुरंत उसे समबंधित कैरेज एंड वेगन स्टाफ द्वारा ठीक करवाने के बाद मालगाड़ी का सुरक्षित संचालन करना।
· यार्ड में जांच के दौरान एक वैगन का हैंड ब्रेक कार्यशील नहीं था एवं दूसरे एक वैगन मे नकल पिन टूटा हुआ देखा जो गाड़ी संचालन के लिए असुरक्षित था उसे तुरंत रिपेर करना।
· ट्रेन नंबर 59551 राजकोट-ओखा लोकल के ट्रिप निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि लोकल ट्रेन के एक कोच के CBC (सेंटर बफर कपलर) माउंटिंग प्लेट का एक बोल्ट टूटा हुआ देखना और तुरंत उसे रिपेर करवाना।
· इंजीनीरिंग ब्लॉक के दौरान मुख्य लाइन पर ओवरहैड ईक्विपमेंट (OHE) के कार्य के दौरान ट्रैक संरेखण में महत्वपूर्ण विचलन के कारण असामान्य डगमगाहट को पहचानना जिससे पैंटोग्राफ संचालन और सुचारू ट्रेन संचालन की समग्र सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता था उसे समय रहते ठीक कर देना जैसी घटनाएँ शामिल हैं।
मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने इस अवसर पर सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी त्वरित निर्णय क्षमता एवं समर्पण की सराहना की तथा इसे पूरे मंडल के कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायी बताया। इस गरिमामय अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रमेश चंद मीणा, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टीआरओ) मनोज राव एवं वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (टीआरडी) जितेंद्र कुमार मंगल उपस्थित उपस्थित रहे।


