DRM Trophy 2025

DRM Trophy-2025: राजकोट डिवीजन में ‘डीआरएम ट्रॉफी-2025’ का सफल आयोजन

DRM Trophy-2025: राजकोट डिवीजन स्पोर्ट्स एसोशिएशन द्वारा ‘डीआरएम ट्रॉफी-2025’ का किया गया सफल आयोजन: इंजीनियरिंग की टीम बनी चैम्पियन

google news hindi

राजकोट, 17 फरवरी: DRM Trophy-2025: राजकोट मंडल खेलकूद संघ (आरडीएसए) द्वारा मंडल पर कार्यरत रेल कर्मचारियों के लिए खेलकूद गतिविधियों के लिए “DRM ट्रॉफी-2025” का हाल ही में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस के अंतर्गत मंडल के विभिन्न विभागों की टीमों के लिए विविध खेलों का 24 दिसम्बर, 2024 से लेकर 16 फरफरी, 2025 तक आयोजन किया गया था जिसमें क्रिकेट, फुटबाल, एथ्लेटिक्स, टेबल टैनिस, बेडमिंटन, वॉलीबॉल और चेस की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

RJT DRM Trophy 2025

इन प्रतियोगिताओं के परिणाम पॉइंट टेबल के अनुसार दिये प्रत्येक खेलकूद इवेंट के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के लिए ट्रॉफी/मैडल प्रदान किए गए। क्रिकेट का फाइनल मैच इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग विभाग की टीम के बीच खेल गया जिसमें इंजीनियरिंग की टीम विजेता रही और “DRM ट्रॉफी-2025” की चैम्पियन बनी। ऑपरेटिंग विभाग की टीम उप विजेता बनी।

राजकोट स्थित रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में 16 फरवरी, 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गयी। साथ ही इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मोमेंटो व मैडल प्रदान किए गए।

BJ ADVT

इस अवसर पर डीआरएम अश्वनी कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा की रेल कर्मी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लें और आपने आपको स्वस्थ रखें। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार के मार्गदर्शन में आरडीएसए द्वारा इस टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रंजना सिंह, उपाध्यक्षा ममता चौबे, अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, विभिन्न विभागों के शाखा अधिकारी, ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित रहे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें