DRM honored the Pointsman: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीआरएम ने पॉइंट्समैन को किया सम्मानित
DRM honored the Pointsman: जीतु दास की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

राजकोट, 19 अगस्त: DRM honored the Pointsman: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल में जलिया देवाणी में कार्यरत पॉइंट्समैन जीतु दास जे को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गिरिराज कुमार मीना द्वारा हाल ही में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान डीआरएम ऑफिस राजकोट के कॉन्फ्रेंस रूम में एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर दिया गया।
दास ने अपनी सजगता और कर्तव्यनिष्ठा से एक संभावित बड़े हादसे को टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह घटना 17 जून, 2025 की है, जब गाड़ी संख्या 22926 ओखा-अहमदाबाद वंदे भारत ट्रेन जलिया देवाणी से गुजरी। ट्रेन के गुजरने के तुरंत बाद उन्होंने ट्रैक 39 T की जांच की। जांच के दौरान उन्हें ग्लूड जॉइंट के पास पटरी में दरार (क्रेक) दिखाई दी।

उन्होंने बिना देर किए तुरंत ऑन-ड्यूटी स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद आगे की आवश्यक कार्यवाही की गई। दास की सतर्कता और समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
यह भी पढें:- Aizawl Rail Network: बैराबी-सैरांग रेल लाइन की सफलता के साथ आइज़ोल रेल नेटवर्क से जुड़ा
इस अवसर पर राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रमेश चंद मीणा और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें