DRM honored 4 employees: राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित
DRM honored 4 employees: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

राजकोट, 01 जुलाई: DRM honored 4 employees: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 4 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकोट मंडल के संरक्षा, यातायात एवं कर्षण विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड मार्च एवं अप्रैल, 2024 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।
पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारियों में दिनेश जादव (लोको पायलट गूड्स-राजकोट), मुकेश कुमार सिंह (संरक्षा सलाहकार यातायात-राजकोट), अनिल जी (लोको पायलट मेल एक्स्प्रेस-राजकोट) और दिनेश दिनकर (ट्रेन प्रबंधक-हापा) शामिल हैं।
उपरोक्त रेलकर्मियों द्वारा ट्रेक के बगल में आग को नोटिस करना, ट्रेक में लर्चिंग महसूस करना, गाड़ियों में कपलिंग का पिन टूटना नोटिस करना इत्यादि कार्य किया गया। इन रेलकर्मियों की सतर्कता और सजगता ने संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आर सी मीणा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता एवं वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (कर्षण) मिठालाल मीणा उपस्थित थे।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें