Darshana Jardosh Meeting with WR & CR: रेल राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के साथ एक संयुक्त बैठक कीं
Darshana Jardosh Meeting with WR & CR: बैठक में दर्शना जरदोश को नवीनतम विकास, अवसंरचनात्मक परियोजनाओं, ट्रेन संबंधी जानकारी आदि के बारे में अवगत कराया गया
मुंबई, 13 सितंबरः Darshana Jardosh Meeting with WR & CR: रेल एवं वस्त्र राज्यमंत्री दर्शना जरदोश ने आज मुंबई के चर्चगेट स्थित पश्चिम रेलवे मुख्यालय में पश्चिम रेलवे और मध्य रेल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र और मध्य रेल के महाप्रबंधक नरेश लालवानी भी उपस्थित थे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे और मध्य रेल दोनों के वरिष्ठ रेल अधिकारियों द्वारा बैठक में रेल एवं वस्त्र राज्यमंत्री दर्शना जरदोश को नवीनतम विकास, अवसंरचनात्मक परियोजनाओं, ट्रेन संबंधी जानकारी आदि के बारे में अवगत कराया गया।
जरदोश ने उधना-सूरत तीसरी लाइन, उज्जैन-देवास-इंदौर दोहरीकरण, राऊ-डॉ. अम्बेडकर नगर दोहरीकरण, छोटा उदेपुर-धार नई रेल लाइन, राजकोट-कनालूस दोहरीकरण, पालनपुर-महेसाना दोहरीकरण, भुज-नालिया गेज परिवर्तन आदि जैसी कई अवसंरचनात्मक परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने गुजरात और महाराष्ट्र के रेल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की और आम जनता से प्राप्त प्रतिसाद और अपने बहुमूल्य सुझाव को क्रियान्वयन के लिए दोनों रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया।
इस अवसर पर जरदोश ने पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में चालू वर्ष में जुलाई 2023 तक उत्कृष्ट माल लदान के लिए पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल एवं मध्य रेल के मुंबई और नागपुर मंडलों को पुरस्कृत किया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Bhavnagar-Sabarmati intercity Train Canceled: भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें