Darbhanga train time change: यात्री ध्यान दें अहमदाबाद – दरभंगा जनसाधारण स्पेशल देरी से चलेगी
Darbhanga train time change: 9 जुलाई से अहमदाबाद– दरभंगा जनसाधारण स्पेशल 15 मिनट देरी से चलेगी
अहमदाबाद, 07 जुलाई: Darbhanga train time chang: रेल प्रशासन द्वारा अहमदाबाद व दरभंगा के बीच चलाई जा रही ट्रेन संख्या 05560 अहमदाबाद – दरभंगा जनसाधारण स्पेशल को दिनांक 9 जुलाई 2021 से अहमदाबाद से प्रस्थान समय में परिवर्तन किया गया है ।
यह भी पढ़े…..Palak Tiwari: मां श्वेता तिवारी को बोल्डनेस में कड़ी टक्कर देती हैं बेटी पलक तिवारी, यहाँ देंखे तस्वीरें
उक्त दिनांक से यह (Darbhanga train time chang) ट्रेन रात्रि 20:50 बजे की बजाए पंद्रह मिनट देरी से 21:05 बजे चलेगी ।
देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।
यात्री उपरोक्त परिवर्तन को ध्यान में रखे