Dainik superfast intercity express train: साबरमती-भावनगर के बीच दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत, जानिए…

Dainik superfast intercity express train: 22 अक्टूबर से साबरमती और भावनगर के बीच प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 21 अक्टूबरः Dainik superfast intercity express train: रेल प्रशासन द्वारा 22 अक्टूबर से साबरमती और भावनगर के बीच प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की रेल मंत्रालय ने साबरमती स्टेशन पर ट्रेन नंबर 20966/20965 भावनगर-साबरमती-भावनगर दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी को ट्रेन नंबर 19031/19032 (अहमदाबाद-हरिद्वार-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद दैनिक ट्रेन) के साथ जोड़ने हेतु मंजूरी दी है।

ट्रेन नंबर 09538/09537 भावनगर-साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी केवल 22 अक्टूबर को चलेगी। उसके पश्चात 23 अक्टूबर से ट्रेन नंबर 20966/20965 साबरमती-भावनगर-साबरमती दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी अपने निर्धारित समय से प्रतिदिन चलेगी। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  • ट्रेन संख्‍या 09538/09537 भावनगर-साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी उद्घाटक सेवा

ट्रेन नंबर 09538 भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी 22 अक्टूबर (शनिवार) को भावनगर टर्मिनस से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 16.00 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09537 साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी 22 अक्टूबर को साबरमती स्टेशन से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन केवल एक दिन चलेगी।

  • ट्रेन संख्‍या 20966/20965 भावनगर-साबरमती-भावनगर दैनिक सुपरफास्ट इंटरसिटी [नियमित]

ट्रेन नंबर 20966 भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी 23 अक्टूबर (रविवार) से प्रतिदिन भावनगर टर्मिनस से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10.30 बजे साबरमती स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 20965 साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से प्रतिदिन साबरमती स्टेशन से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

उपरोक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, बोटाद, धंधुका, धोलका, सरखेज, वस्त्रापुर एवं गांधीग्राम स्टेशनों पर रूकेंगी। उपरोक्त ट्रेनों में एसी एसी 3 टियर, स्लीपर, चेयर कार एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन नंबर 09538/09537 भावनगर-साबरमती-भावनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी की बुकिंग 21 अक्टूबर से तथा ट्रेन नंबर 20966/20965 साबरमती-भावनगर-साबरमती सुपरफास्ट इंटरसिटी की बुकिंग 22 अक्टूबर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यात्री इन ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… WR dainik intercity express: पश्चिम रेलवे इन दो रूटों के बीच शुरू करेगी नई दैनिक इंटरसिटी एक्सप्रेस

Hindi banner 02