Cyclothon: राजकोट मंडल में साइक्लोथॉन का आयोजन
Cyclothon: “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान अंतर्गत राजकोट मंडल में साइक्लोथॉन का आयोजन

राजकोट, 19 सितम्बर: Cyclothon; पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक “स्वच्छता ही सेवा – 2025” अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में, 19 सितम्बर 2025 को आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित साइक्लोथॉन (Cyclothon) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकोट मंडल कार्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः मंडल कार्यालय पर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम (Cyclothon) का शुभारंभ अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमृत सोलंकी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर लगभग 30 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें:- US-India Trade Deal: अमेरिका भारत पर सिर्फ 10–15% टैरिफ लगाएगा, जल्द मिल सकती है राहत
साइक्लोथॉन (Cyclothon) में प्रतिभागियों ने स्वच्छता संबंधी नारों और संदेशों के माध्यम से नागरिकों को साफ-सफाई बनाए रखने, गंदगी न फैलाने तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इस आयोजन ने स्थानीय नागरिकों को भी स्वच्छता अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ने और इसे अपने दैनिक जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें