CR mega block: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, मध्य रेल इन रूटों पर 30 जनवरी को करेगा मेगा ब्लॉक
CR mega block: बेलापुर-खारकोपर-नेरुल सेवाएं ब्लॉक अवधि के दौरान चलेंगी
मुंबई, 29 जनवरीः CR mega block: मध्य रेलवे के अनुसार 30 जनवरी को मेगा ब्लॉक का परिचालन किया जाएगा। जो निम्न अनुसार है….
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-विद्याविहार अप और डाउन स्लो लाइन सुबह 10.55 बजे से दोपहर 3.55 बजे तक तथा पनवेल- वाशी अप और डाउन हार्बर लाइन सुबह 11.05 बजे से शाम 4.05 बजे तक ( बेलापुर- खारकोपर सेवाएं प्रभावित नहीं; नेरुल-खारकोपर सेवाएं रद्द रहेंगी)। अब ब्लॉक अवधि के दौरान बेलापुर और खारकोपर और नेरुल के बीच लोकल ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय के अनुसार चलेंगी।
क्या आपने यह पढ़ा…… Varanasi understanding cinema: दृश्य प्रधानता व संयोजन है सिनेमा की प्राथमिक भाषा: प्रो.अनुराग दवे