CR development works: रेलमंत्री ने औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच अनुरक्षण सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया
CR development works: सरकार मराठवाड़ा क्षेत्र सहित महाराष्ट्र राज्य में रेलवे के विकास के लिए विभिन्न पहल कर रही: रेलमंत्री
मुंबई, 03 अक्टूबरः CR development works: अश्विनी वैष्णव, रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, भारत सरकार ने आज औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह के दौरान कोच अनुरक्षण सुविधाओं के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। रावसाहेब पाटिल दानवे, रेल राज्य, कोयला और खान मंत्री, भारत सरकार ने समारोह की अध्यक्षता की तथा डॉ. भागवत कराड, वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में इस समारोह की शोभा बढ़ाई।
अरुण कुमार जैन, महाप्रबंधक (प्रभारी), दमरे, उपिंदर सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, नांदेड़ मंडल और अन्य वरिष्ठ रेलवे पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय रेल, भारत के लोगों को बेहतर रेल कनक्टिविटी प्रदान करने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे नया भारत-नई रेलवे की संकल्पाना को प्राप्त करने की दिशा में सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रही है।
उन्होंने भारतीय रेल को विश्व स्तरीय अवसंरचनाओं और सुविधाओं के साथ बदलने के प्रधानमंत्री के विज़न का स्मरण किया, जो अगले 50 वर्षों तक भी हमारे राष्ट्र के विकास के लिए प्रासंगिक होगा। इसके अलावा, रेल मंत्री ने कहा कि सरकार मराठवाड़ा क्षेत्र सहित महाराष्ट्र राज्य में रेलवे के विकास के लिए विभिन्न पहल कर रही है। हाल ही में, रेलवे ने देश भर में 199 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की भी घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंट बिल्डिंग की अवधारणा के आधार पर विकसित ये स्टेशन अत्यंत प्रतिष्ठित होंगे। मंत्री ने जानकारी दी कि इन 199 स्टेशनों में से 47 स्टेशनों के लिए निविदा जारी कर दी गई हैं तथा शेष स्टेशनों के लिए मास्टर प्लानिंग और डिजाइन का काम जारी है। उन्होंने कहा कि 32 स्टेशनों पर कार्य तेजी से हो रहा है।
इसके अलावा, रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल 400 नई वंदे भारत गाड़ियां आरंभ करेगी। इनमें से 100 वंदे भारत गाड़ियों का निर्माण लातूर, महाराष्ट्र में स्थित रेल कोच फैक्ट्री में किया जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच अनुरक्षण सुविधाओं के विकास से न केवल इस स्टेशन पर गाड़ियों के अनुरक्षण की सुविधा होगी, बल्कि मराठवाड़ा क्षेत्र के लोगों के लिए रेल कनक्टिविटी को सुदृढ़ बनाते हुए अधिक संख्या में यात्री व पार्सल गाड़ियां भी चलाई जा सकेंगी और इसके साथ माल ग्राहक भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि नई पिट लाइन से निकट भविष्य में वंदे भारत गाड़ियों के लिए शेड्यूल अनुरक्षण की सुविधा भी प्राप्त करेगी।
सभा को संबोधित करते हुए रावसाहेब पाटिल दानवे, रेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री ने कहा कि औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर कोच अनुरक्षण सुविधा के विकास से मराठवाड़ा क्षेत्र में रेल अवसंरचना मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद से यात्री अक्सर मुंबई, नई दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलूरु आदि जैसे महत्वपूर्ण शहरों की यात्रा करते हैं। 16 कोच लंबी डिजाइन वाली नई पिट लाइन से अधिक संख्या में आरंभिक यात्री गाड़ियां आरंभ की जाएंगी जो औरंगाबाद के लोगों के लिए फायदेमंद होगा।
उन्होंने और कहा कि इस पिट लाइन से यात्री डिब्बों का बेहतर अनुरक्षण भी होगा. इसके अलावा, रेल राज्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने रेल अवसंरचना के विकास को अधिक प्राथमिकता दी है। इस संबंध में पिछले 8 वर्षों के दौरान मराठवाड़ा क्षेत्र के महत्वपूर्ण सेक्शनों के दोहरीकरण, तीहरीकरण और विद्युतीकरण सहित कई अवसंरचनात्मक कार्यों को पूरा किया गया है और आरंभ किया गया है।
अरुण कुमार जैन, महाप्रबंधक (प्रभारी), दमरे ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि औरंगाबाद में कोच अनुरक्षण सुविधा के विकास से यात्री गाड़ी सेवाओं का सुचारू परिचालन होगा और इस क्षेत्र में कोचिंग परिचालनों में सुधार होगा। स्वचालित कोच वाशिंग प्लांट, कोच सफाई कार्य के आधुनिकीकरण में अत्यंत सहायक होगा और इससे कोचों की सुंदरता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि रेल सुविधाओं में वृद्धि द्वारा रेल उपयोक्ताओं की आकांक्षाएं पूरा होंगी।
सिकंदराबाद-मनमाड रेल मार्ग पर स्थित औरंगाबाद रेलवे स्टेशन एक पर्यटन केंद्र है, जहां से एलोरा और अजंता की गुफाओं, दौलताबाद का किला, घृष्णेश्वर मंदिर, बीबी का मकबरा आदि जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों तक पहुंचा जा सकता है। वर्तमान में, यह स्टेशन यहाँ से आरंभ होने वाली कुछ यात्री गाड़ियों की संभलाई करता है। कोचिंग सुविधाओं के उन्नयन के अंतर्गत, भारतीय रेल ने लगभग 30 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर नई कैमटेक डिजाइन पिट लाइन के निर्माण का प्रस्ताव दिया है।
इस नई पिट लाइन से यात्री गाड़ियों, पार्सल गाड़ियां और पूर्ण दरसूची (एफटीआर) गाड़ियों के लिए अनुरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी, इस नई पिट लाइन से न केवल चल स्टॉक के अनुरक्षण में सुधार होगा बल्कि अधिक गाड़ी सेवाएं परिचालित करने का अवसर भी प्राप्त होगा।
औरंगाबाद स्टेशन पर निर्मित नई पिट लाइन की महत्वूपूर्ण बातें:
- 16 कोच लंबी (400 मीटर) के कैमटेक डिजाइन युक्त एक पिट लाइन.
- कोचों की बाहरी सफाई के लिए आधुनिक तकनीक से युक्त स्वचालित कोच वॉशिंग प्लांट
- कैरिज एंड वैगन और ट्रेन लाइटिंग/ए.सी. कर्मचारियों के लिए सेवा भवन
- सिंक्रोनाइज्ड जैक, हाई प्रेशर कोच क्लीनिंग मशीन, एयर कंप्रेसर के साथ-साथ जल के भंडारण के लिए ओवरहेड टंकी की सुविधा.
- कोचों के निरीक्षण, सफाई, चार्जिंग और पानी भरने की सुविधा.
- स्वचालित कोच सफाई मशीनों को आरंभ करते हुए कोच सफाई में उच्चतम मानक.
संदीपान भुमरे, रोजगार गारंटी योजना एवं फलोत्पादन मंत्री, महाराष्ट्र सरकार एवं पालक मंत्री, औरंगाबाद जिला; अब्दुल सत्तार, कृषि मंत्री, महाराष्ट्र सरकार; अतुल सावे, सहकारिता और अन्य पिछड़े बहुजन कल्याण मंत्री, महाराष्ट्र सरकार; सय्यद इम्तियाज जलील, संसद सदस्य, औरंगाबाद; अंबादास दानवे, विपक्षी दल का नेता, विधान परिषद, महाराष्ट्र; विधान परिषद सदस्य- सतीश चव्हाण तथा; विधान सभा सदस्य- संजय शिरसाट और हरिभाऊ बागड़े ने भी औरंगाबाद में आयोजित इस समारोह में भाग लिया।
क्या आपने यह पढ़ा…. Release of quarterly web magazine issue: अहमदाबाद मंडल पर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन