rjt

Cleanliness Pakhwada – 2025“स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” के अंतर्गत राजकोट मंडल में व्यापक निरीक्षण अभियान

✨ Cleanliness Pakhwada – 2025: स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेलवे ने चलाया विशेष जागरूकता एवं निरीक्षण कार्यक्रम

google news hindi

राजकोट, 09 अक्टूबर: Cleanliness Pakhwada – 2025: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में “स्वच्छता पखवाड़ा – 2025” के अंतर्गत 09 अक्टूबर 2025 को स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा से संबंधित एक व्यापक निरीक्षण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं उच्च गुणवत्ता वाली खाद्य सेवाएँ प्रदान करना तथा रेलवे परिसरों में स्वच्छता और स्वास्थ्य मानकों को सुदृढ़ बनाना था।

अभियान के दौरान अधिकारियों एवं स्टाफ द्वारा जामनगर, राजकोट और सुरेंद्रनगर रेलवे स्टेशनों पर फूड स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी स्टॉलों पर खाद्य पदार्थ स्वच्छ वातावरण में सुरक्षित रूप से तैयार और परोसे जा रहे हैं।

Cleanliness Pakhwada – 2025

साथ ही, हापा एवं सुरेंद्रनगर के रनिंग रूम तथा जामनगर फूड प्लाज़ा में बर्तनों की सफाई व्यवस्था, स्वच्छता मानकों और खाद्य सुरक्षा उपायों की गहन जाँच की गई। इसके अतिरिक्त, मोरबी स्टेशन पर एंटी-मलेरिया निरीक्षण किया गया ताकि स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य और स्वच्छता संबंधी व्यवस्थाएँ सुचारु रूप से बनी रहें।

निरीक्षण के दौरान फूड स्टॉल और कैंटीन संचालकों को स्वच्छता मानकों का पालन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं यात्रियों को भी स्वच्छ भोजन ग्रहण करने और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के प्रति जागरूक किया गया।

राजकोट मंडल में इस प्रकार के निरीक्षण अभियान नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ मिलती रहें।

राजकोट मंडल का यह प्रयास न केवल रेलवे परिसरों की स्वच्छता को सुदृढ़ करता है, बल्कि यात्रियों एवं कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्रति मंडल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

OB banner
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें