Cleanliness fortnight: राजकोट मंडल में कर्मचारियों ने रेलवे ट्रैक और प्लेटफार्म की किया सफाई
Cleanliness fortnight: स्वच्छता पखवाड़ा: राजकोट डिविजन में रेलकर्मियों ने रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म की सफाई कर चमकाया

राजकोट, 07 अक्टूबर: Cleanliness fortnight: राजकोट डिविजन द्वारा 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान अपने परिसरों को सॅंवारने के लिए स्वच्छता सम्बंधी विभिन्न गतिविधियां लगातार की जा रही हैं। पखवाड़े के सातवें दिन, आज ‘स्वच्छ ट्रैक’ की थीम पर डिविजन के राजकोट, जामनगर, सुरेन्द्रनगर, द्वारका, ओखा, खंभालिया, वांकानेर समेत प्रमुख स्टेशनों पर रेलकर्मियों ने श्रमदान करके रेलवे ट्रैक और प्लेटफॉर्म को चमकाया।
यह भी पढ़ें:- Bharat Adhyayan Kendra: भारत अध्ययन केंद्र में काष्ठजिह्वा स्वामी और काशी विषयक संगोष्ठी संपन्न
मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म, रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में रेलकर्मियों द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे ट्रैक के आसपास उग रही घास को हटाया गया। साथ ही ड्रैनेज को चोक होने से रोकने के लिए ट्रैक के बीच की नालियों को भी अच्छे से साफ किया गया।

यात्रियों के उपयोग के स्थल जैसे कि कोनकोर्स एरिया, टॉयलेट, वेटिंग हाल, वेटिंग रूम इत्यादि जगहों की भी अच्छे से सफाई की गयी। सफाई अभियान के पश्चात स्टेशनों की साफ सफाई एवं सुंदरता देखते ही बनती है। इस सफाई अभियान से संक्रमण से होने वाली बीमारियों को फैलने से रोकने में बहुत मदद मिलेगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें