RJT clean india day

Cleanliness campaign on the occasion of Gandhi Jayanti: गांधी जयंती के उपलक्ष में राजकोट मंडल पर चलाया गया गहन स्वच्छ‍ता अभियान

Cleanliness campaign on the occasion of Gandhi Jayanti: ‘स्वछता ही सेवा-2024’ के दौरान 55 टन कचरे का किया गया निकाल

google news hindi

राजकोट, 02 अक्टूबर: Cleanliness campaign on the occasion of Gandhi Jayanti: 2 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती को ‘स्वच्छ भारत दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर राजकोट रेल मंडल द्वारा विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से कई स्टेशनों पर गहन सफाई अभियान चलाया गया। राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारियों और रेल कर्मियों ने राजकोट स्थित डीआरएम ऑफिस परिसर में बड़े पैमाने पर श्रमदान किया।

राजकोट रेल मंडल के भक्तिनगर तथा सुरेन्द्रनगर स्टेशन के प्लेटफार्म तथा स्टेशन परिसर में माही मिल्क उत्पादक कंपनी लिमिटेड के करीब 150 स्वयं सेवकों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया गया। रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी इस सफाई अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया। भक्तिनगर स्टेशन पर रिलायंस जियो इन्फोकोम लिमिटेड के सदस्यों ने भी श्रमदान किया। जामनगर स्टेशन पर श्री गोसर हंसराज गोसरानी कॉमर्स कॉलेज के विद्यार्थियों और NCC केडेट्स ने श्रमदान किया।

राजकोट मंडल पर 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता” की थीम पर “स्वच्छता ही सेवा-2024” का आयोजन सफल तरीके से किया गया। इस दौरान सफाई के लिए 97 लोकेशन चुनी गयी थी जहां पर बड़े पैमाने पर सफाई की गयी और लगभग 55 टन सूखे और गीले कचरे का निकाल किया गया। समूचे राजकोट मंडल में 102 जगहों पर करीब 1050 पौधे लगाए गए।

BJ ADS

सफाई मित्रा सुरक्षा शिविर के तहत 14 विभिन्न जगहों पर हेल्थ केंप लगाए गए जिसमें आउटसोर्स कार्य मे लगे लगभग 310 सफाई मित्र का प्रिवेंटिव हैल्थ चेकअप किया गया। 17 सितम्बर से लेकर 2 अक्टूबर, 2024 तक चले स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत रेलवे अधिकारीगण, कर्मचारी तथा, स्वयं सेवी संस्थाएं और अन्य बाहरी लोगो सहित लगभग 8500 लोगों ने इस कार्यक्रम मे अपना योगदान दिया।

अश्वनी कुमार ने इस स्वछता अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थाएं, रेलवे के ट्रेड यूनियन, असोशिएशन तथा स्टाफ की सराहना की है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें