rajkot platfarm

Cleanliness Campaign: राजकोट रेल मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन

Cleanliness Campaign: कैंटीन, फूड स्टॉल, पेंट्रीकार, चाय के स्टॉल और अन्य खानपान इकाइयों में स्वच्छ आहार पर सघन सफाई अभियान चलाया गया

google news hindi

राजकोट, 15 अक्टूबर: Cleanliness Campaign: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन हुआ। इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान अलग-अलग दिनों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंडल के छोटे-बड़े सभी स्टेशनों पर व्यापक सफाई अभियान चलाया गया तथा बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया गया। मंडल से गुजरने वाली ट्रेनों में साफ-सफाई सुनिश्चित की गई है। स्वच्छ रेलगाड़ी पर कोच, शौचालय, बर्थ, वाश बेसिन, आईना, विद्युत उपकरणों की सफाई सुनिश्चित की गई।

राजकोट मंडल के विभिन्न कार्यालयों, रेलवे अस्पतालों, स्वास्थ्य इकाई, कोचिग डिपो, क्रू लॉबी, रेलवे कालोनियों, रनिग रुम, वेटिग रुम, रेस्ट हाउस आदि में स्वच्छ परिसर पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। कैंटीन, फूड स्टॉल, पेंट्रीकार, चाय के स्टॉल और अन्य खानपान इकाइयों में स्वच्छ आहार पर सघन सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ प्रसाधन पर मंडल में शौचालयों की सघन सफाई की गयी।

BJ ADS

विभिन्न स्टेशनों पर स्वच्छ नीर के अंतर्गत आपूर्ति किए गए पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए शुरु अभियान के दौरान सभी जल प्रतिष्ठानों, फिल्टर प्लांटों, जलापूर्ति के स्त्रोतों का गहन निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता प्रतियोगिता पर स्वच्छता को लेकर राजकोट मंडल के कर्मचारियों के बीच निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

राजकोट मंडल द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार ने बतया कि ‘स्वछता पखवाड़ा’ के दौरान मंडल के सभी 53 रेलवे स्टेशन, कॉलोनी, हॉस्पिटल, ट्रेन, पार्क, केनटीन इत्यादि जगहों पर बड़े पैमाने पर सफाई की गयी। इस दौरान करीब 15 टन कचरे का निकाल किया गया और करीब 4453409 स्कवेर मीटर एरिया की सफाई की गयी। करीब 7.6 टन प्लास्टिक कचरे का भी निकाल किया गया।

अश्वनी कुमार ने इस स्वछता पखवाड़े में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाली विभिन्न सामाजिक सेवा संस्थाएं, रेलवे के ट्रेड यूनियन, असोशिएशन तथा स्टाफ की सराहना की है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें