rjt clean

Cleanliness Campaign: राजकोट रेल मंडल में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

google news hindi

राजकोट, 25 सितंबर: Cleanliness Campaign: राजकोट रेल मंडल में 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ चलाया जा रहा है। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत राजकोट मंडल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कालोनियों, स्वास्थ्य इकाइयों एवं रेलवे ट्रैक में श्रमदान के माध्यम से गहन स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

राजकोट मंडल पर रेलकर्मियों के बच्चों के लिए आज निबंध लेखन और चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में क्रमश: 29 और 46 बच्चो ने प्रतियोगिता हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों को स्वच्छता ही सेवा 2024 का आयोजन, आवश्यकता, उद्देश्य और महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

BJ ADS

राजकोट स्थित रेलवे लोको कॉलोनी में रेलवे परिवार के सदस्यों को स्वच्छता का महत्व और अपनी जिम्मेदारी और प्लास्टिक के उपयोग से नुकसान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई। रेलवे कॉलोनियों में विभिन्न विभागों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता जलने के लिए ‘स्वच्छता का रखो ध्यान, तभी बनेगा देश महान’ जैसे स्लोगनों के उद्घोष के साथ डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया गया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें