adi clean week

Clean India Day: अहमदाबाद मंडल पर 02 अक्टूबर को “स्वच्छ भारत दिवस” के रूप में मनाया गया

Clean India Day: अहमदाबाद मण्डल के विभिन्न स्थलों पर रेल कर्मियों ने किया श्रमदान

google news hindi

अहमदाबाद, 02 अक्टूबर: Clean India Day: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर 02 अक्टूबर, 2024 को “स्वच्छ भारत दिवस” के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा मार्ग दर्शन में रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों, सिविल डिफेंस एवं भारत स्काउट & गाइड के सदस्यों द्वारा अहमदाबाद स्टेशन पर पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। सभी ने इस स्वच्छता अभियान में पूरे उत्साह के साथ अपना सहयोग दिया।

मण्डल रेल प्रबंधक ने इस दौरान अहमदाबाद स्टेशन पार्किंग साइड का निरीक्षण भी किया तथा पार्किंग कॉन्ट्रेक्ट स्टाफ को साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश भी दिए। इस दौरान रेल कर्मियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें सभी को कचरे का सही निस्तारण एवं स्वच्छता के बारे समझाया गया। साथ ही अहमदाबाद मण्डल के सभी स्टेशनों, इकाई, कारखानों, रेलवे हॉस्पिटल और हेल्थ यूनिट आदि सभी पर श्रमदान कर स्वच्छता सुनिश्चित की गई।

यह भी पढ़ें:- Payment to farmers: प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के किसानो को 750 करोड़ की धनराशि का हुआ भुगतान

अहमदाबाद मंडल पर 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। ‘स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है’ इसी परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत रेलवे परिसरों में स्वच्छता को बनाए रखने के लिए पिछले 10 वर्षों से स्वच्छता पखावाड़ा का अयोजन स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसका आगाज स्वच्छता शपथ के साथ किया गया जिसमें मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेल अधिकारियों एवं स्टेशन मैनेजर द्वारा कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

BJ ADS

इस स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा उस दिन उससे संबंधित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाता है। स्वच्छता पखवाड़े में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता प्रत्येक दिन अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) के आधार पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान रेलकर्मियों व यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी स्वच्छता से सम्बंधित विषयों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वीडियों क्लिप, पोस्टर सहित अन्य माध्यमों से जनसाधारण को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।

रेल परिसर में आने वाले और रेल सुविधाओं का लाभ लेने वाले सम्मानित यात्रीगणों का इस पखवाड़े के दौरान पूरा सहयोग मिलना अपेक्षित है और इस अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित कर स्वच्छता को उच्चतम स्तर पर ले जाने का प्रयास जारी रहेगा।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें