Rail minister green signal for memu

Chalisgaon-Dhule memu train: रेल राज्य मंत्री ने चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया

Chalisgaon-Dhule memu train: रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री ने चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया 

मुंबई, 13 दिसंबर: Chalisgaon-Dhule memu train: रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे, रेल,कोयला और खान राज्य मंत्री ,भारत सरकार ने आज दिनांक 13.12.2021को वीडियो लिंक के माध्यम से चालीसगांव-धुले मेमू ट्रेन सेवा को चालीसगांव रेलवे स्टेशन से झंडी दिखाकर रवाना किया।

 इस अवसर पर संबोधित करते हुए दानवे जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण, सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया था, परन्तु रेलवे ने पूरे देश में माल और पार्सल ट्रेनों का परिचालन करके आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला को बनाए रखा। उन्होंने आगे कहा कि रेलवे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुसार काम कर रहा है तथा उनके नेतृत्व में रेलवे बदल रहा है। रेलवे ने स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना शुरू की हैं और जल्द ही यात्रियों को हवाई अड्डों की तरह रेलवे स्टेशनों पर भी सुविधाएं मिलेंगी।

 माननीय मंत्री ने आगे कहा कि रेलवे का लक्ष्य 2023 तक भारतीय रेलवे का विद्युतीकरण करना है जो हमारे पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण के अनुकूल बनाए रखने में मदद करेगा।  उन्होंने यह भी कहा कि इस मेमू सेवा का उद्घाटन करते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है। इसके परिचालन से छोटे किसानों और ग्रामीणों को कम पैसों में परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी जो कि अन्य परिवहन के साधनों की तुलना में सबसे सस्ता साधन है।

 अब्दुल सत्तार, पालकमंत्री, धुले इस अवसर पर चालीसगांव रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे। डॉ. सुभाष भामरे और उन्मेष पाटिल, माननीय संसद सदस्य, नई दिल्ली से माननीय रेल राज्य मंत्री के ही साथ वेबलिंक के माध्यम से समारोह में शामिल हुए। प्रदीप कर्पे,माननीय महापौर, धुले, आशालता चव्हाण,नगराध्यक्षा चालीसगाँव, मंगेश चव्हाण, माननीय विधान सभा सदस्य एवं मंडल रेल प्रबंधक भुसावल ,अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे ।

बी.के. दादाभोय अपर महाप्रबंधक मध्य रेल और मध्य रेल मुख्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मुंबई से वेबलिंक के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। समारोह के प्रारंभ में मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक बी.के. दादाभोय ने स्वागत उदबोधन दिया। अंत मे भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

समारोह के दौरान कोविड -19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा…Jammu terror attack: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बस पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

Railways banner