Bhavnagar-Sabarmati intercity Train Canceled: भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

Bhavnagar-Sabarmati intercity Train Canceled: 16 अक्टूबर तक भावनगर-साबरमती इंटरसिटी ट्रेन गांधीग्राम और साबरमती के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 13 सितंबरः Bhavnagar-Sabarmati intercity Train Canceled: ट्रेन नंबर 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन तकनीकी कारणों से 16 सितंबर से अगले एक महीने के लिए साबरमती और गांधीग्राम के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

तदनुसार 16 सितंबर से 16 अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 20965/20966 भावनगर-साबरमती-भावनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन भावनगर से गांधीग्राम तथा गांधीग्राम से भावनगर के बीच होगा तथा इस ट्रेन का आगमन-प्रस्थान साबरमती स्टेशन पर नहीं होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Schedule Changed: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें