Bandra Terminus-Gorakhpur Summer Special Train: बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित
Bandra Terminus-Gorakhpur Summer Special Train: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्तारित करने का निर्णय लिया
मुंबई, 16 जूनः Bandra Terminus-Gorakhpur Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्तारित करने का निर्णय लिया है। .
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल
ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल अब एक अतिरिक्त फेरे के रूप में 24 जून को चलेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल अब एक अतिरिक्त फेरे के रूप में 23 जून को चलेगी।
ट्रेन संख्या 05054 के विस्तारित फेरे की बुकिंग 18 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
क्या आपने यह पढ़ा… WR Jumbo Block: पश्चिम रेलवे अंधेरी एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक संचालित करेगा
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें