Awareness Week: राजकोट रेल मंडल में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ का शुभारंभ
Awareness Week: सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ अभियान की शुरुआत
राजकोट, 27 अक्टूबर: Awareness Week: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में दिनांक 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2025 तक ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ मनाया जा रहा है। इस वर्ष इस अभियान का विषय है — “सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी”। इसका उद्देश्य प्रशासनिक प्रणाली एवं प्रक्रियाओं में सुधार लाकर भ्रष्टाचार के उन्मूलन, पारदर्शिता, तथा जवाबदेही को प्रोत्साहित करना है।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर राजकोट मंडल रेल प्रबंधक गिरिराज कुमार मीना ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपने कार्य में पारदर्शिता रखते हुए समयबद्धता और निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए।
यह भी पढ़े:- Annual Conference: न्यूरोलॉजिकल एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन वाराणसी मे
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार मीना, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अमृत सोलंकी, अन्य शाखा अधिकारीगण, रेलवे कर्मचारी तथा ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उन्होंने भी शपथ ग्रहण किया।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें
