Vishnav

Ashwini vaishnav inspects high speed rail stations: अश्विनी वैष्णव द्वारा साबरमती-अहमदाबाद में हाई स्पीड रेल स्टेशनों का निरीक्षण

Ashwini vaishnav inspects high speed rail stations: रेलमंत्री ने गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया

अहमदाबाद, 14 सितंबरः Ashwini vaishnav inspects high speed rail stations: केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 13 सितंबर को साबरमती और अहमदाबाद हाई स्पीड रेल स्टेशनों की साइटों का दौरा किया और मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। वैष्णव ने गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया।

railway 8

रेल मंत्री के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक प्रकाश बुटानी, अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन, विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ पश्चिम रेलवे एवं नेशनल हाई स्‍पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह गांधीनगर केपिटल रेलवे स्‍टेशन पहुंचे और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया। तत्पश्चात, रेल मंत्री ने गांधीनगर केपिटल स्टेशन से साबरमती स्टेशन तक निरीक्षण कार में यात्रा करके ट्रैक निरीक्षण किया। साबरमती स्टेशन पर रेल मंत्री ने विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया और “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” स्टॉल का भी दौरा किया। इसके बाद वैष्णव साबरमती हाई स्पीड रेल स्टेशन के निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

वैष्णव ने पूरे हो चुके और चल रहे अवसंरचनात्मक कार्यों का निरीक्षण किया और भावी साबरमती एचएसआर स्टेशन के लघु मॉडल को भी देखा। उन्हें परियोजना में किए गए विभिन्न विकास और प्रगति के बारे में एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। रेल मंत्री ने कामगारों के साथ बातचीत की और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनके प्रयासों की सराहना करके उनका मनोबल बढ़ाया। बाद में, वह आगे निरीक्षण कार में अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और रास्ते में साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच ट्रैक निरीक्षण किया।

अहमदाबाद से वैष्णव अहमदाबाद हाई स्पीड रेल स्टेशन के निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहाँ किए जा रहे पाइलिंग कार्य का निरीक्षण किया। वैष्णव ने अहमदाबाद में झूलती मीनार का भी दौरा किया और संरचना के शीर्ष पर जाकर विस्तृत निरीक्षण करने के साथ ही मीनारों के बीच पुल का भी निरीक्षण किया। इस विरासत संरचना के जीर्णोद्धार की योजना IIT रुड़की के सहयोग से और अन्य विशेषज्ञ एजेंसियों से समन्‍वय कर बनाई जा रही है।

ठाकुर ने आगे बताया कि वैष्णव ने मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उन्हें बुलेट ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की स्थिति के बारे में बताया। रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि 80 किमी से अधिक में पियर्स का निर्माण किया जा चुका है। डेक, वायडक्ट, ट्रैक और ऊपरी उपस्‍कर लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। साथ ही स्टेशनों के निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि साबरमती टर्मिनल को मल्टी-मॉडल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जो रेलवे, हाई स्पीड रेलवे मेट्रो और बस रैपिड ट्रांजिट रूट को एकीकृत करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन के कार्य के लिए राज्य सरकार से सभी मंजूरी मिल गई हैं। इसके अलावा, वैष्णव ने कहा कि उन्नत विशेषताओं वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इसे मुंबई और गांधीनगर स्टेशनों के बीच शुरू किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Hindi divas 2022: हिंदी है हम सब की बोली…

Hindi banner 02