Ahmedabad to mangalore superfast express train: अहमदाबाद से मैंगलोर के बीच चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन, जानिए विस्तार से…

Ahmedabad to mangalore superfast express train: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से मैंगलोर जंक्‍शन के लिए वाया वसई रोड सुपरफास्‍ट स्पेशल ट्रेन चलाएगी

मुंबई, 04 जनवरीः Ahmedabad to mangalore superfast express train: यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त संख्‍या को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे अहमदाबाद से मैंगलोर जंक्शन के लिए विशेष किराए पर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन चलाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 06072 अहमदाबाद-मैंगलोर जंक्‍शन सुपरफास्‍ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 06072 अहमदाबाद-मैंगलोर सुपरफास्‍ट स्पेशल 06 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 18.30 बजे मैंगलोर पहुंचेगी।

यह ट्रेन वड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगाँव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुम्टा, मुरूडेश्‍वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बायंदूर, कुंडापुरा, उडुपी, मुल्की और सुरथकल स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 3 टियर, शयनयान श्रेणी और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। ट्रेन संख्या 06072 की बुकिंग 5 जनवरी, 2023 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Ahmedabad division trains affected: अहमदाबाद मंडल की यह ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, जानिए पूरी डिटेल…