Ahmedabad-tiruchirappalli festival special train: अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

Ahmedabad-tiruchirappalli festival special train: अहमदाबाद-तिरुच्चिरापली साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जिसे 24 नवंबर, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 22 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक कुल 12 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 07 दिसंबरः Ahmedabad-tiruchirappalli festival special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-तिरुच्चिरापली साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन जिसे 24 नवंबर, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 22 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक कुल 12 फेरे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09419/09420 अहमदाबाद-तिरुच्चिरापल्ली-अहमदाबाद स्पेशल कुल 12 ट्रिप

ट्रेन संख्या 09419 अहमदाबाद-तिरुच्चिरापली स्पेशल 22 दिसंबर 2022 से 26 जनवरी 2023 तक प्रति गुरुवार को अहमदाबाद से 09:30 बजे चलकर तीसरे दिन 03:45 बजे तिरुच्चिरापली पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09420 तिरुच्चिरापली-अहमदाबाद स्पेशल 25 दिसंबर 2022 से 29 जनवरी 2023 प्रति रविवार को तिरुच्चिरापली से 05:45 बजे चलकर अगले दिन 21:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में यह ट्रेन वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सोलापुर, कलबुरगि, वाडी, रायचूर, मंत्रालयम, गुंटाकल, ताड़ीपत्री, कडपा, रेणिगुंटा, अराकोणम, पेरंबूर, चेन्नई एगमोर, ताम्बरम, चेंगलपट्टू, विल्लुप्पुरम, कड़लुर पोर्ट, चिदंबरम, शीरकषि, वैद्दीस्वरन कोइल, मईलाडुतुरै, कुंभकोणम, पापनाशम एवं तंजावूर स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में एसी 2 टियर का एक कोच, एसी 3 टियर के 5 कोच, स्लीपर श्रेणी के 12 कोच एवं जनरल श्रेणी के 4 कोच रहेंगे। ट्रेन संख्‍या 09419 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 09 दिसंबर, 2022 से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Repo rate hike: आरबीआई ने रेपो रेट में की बढ़ोत्तरी, जानिए आप पर क्या होगा असर…

Hindi banner 02