Ahmedabad division public notice kite flying railway track: अहमदाबाद मंडल द्वारा रेलवे ट्रैक के आसपास पतंग ना उड़ाने के संदर्भ में सार्वजनिक सूचना

Ahmedabad division public notice kite flying railway track: कोई रेलवे ट्रैक के आस-पास पतंग ना उड़ाए इसके लिए मंडल ने सार्वजनिक सूचना दी

अहमदाबाद, 04 जनवरीः Ahmedabad division public notice kite flying railway track: अहमदाबाद मंडल हमेशा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सचेत रहता हैं। जल्द ही मकरसंक्राति का त्योहार आने वाला हैं। ऐसे में कोई रेलवे ट्रैक के आस-पास पतंग ना उड़ाए इसके लिए मंडल ने सार्वजनिक सूचना (Ahmedabad division public notice kite flying railway track) दी हैं। अहमदाबाद मंडल ने जनसाधारण को सूचित किया है कि मंडल के सभी अनुभागों पर ओवरहेड वोल्टेज विद्युत तारों के जरिए 25,000 वोल्ट पर रेलवे ट्रैक को विद्युतकृत किया गया है वहां पर ओवरहेड ट्रेक्शन तारों में फंसी हुई पतंगों व धागों को हटाने जैसी गतिविधियां देखने को मिलती हैं, जिससे मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती हैं।

25,000 वोल्ट ओवर हेड ट्रेक्शन तारों में फंसी हुई पतंगों को धागों को निकालने के दौरान मानव जीवन को खतरा हो सकता है और ओवरहेड ट्रेक्शन का वायर टूट सकता हैं। जिसके कारण रेलवे यातायात गंभीर रूप से बाधित हो सकता हैं और मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती हैं। इसके अलावा यह भी सूचित किया जाता है कि कुछ पतंगी धागे धात्विक पाउडर कोटिंग से युक्त होते हैं जिसके कारण ऑवर हेड ट्रेक्शन तारों के आसपास पतंग उड़ातेे समय मानव जीवन को क्षति पहुंच सकती हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Modran public demand: आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान ट्रस्ट ने साबरमती से भगत की कोठी एक्सप्रेस में अनारक्षित टिकट की सुविधा शुरू करने की मांग की

अतः साधारण को एतद् द्वारा अनुरोध है कि रेलवे ट्रैक के नजदीक पतंग उड़ाने से परहेज (Ahmedabad division public notice kite flying railway track) करें। वहीं धागों में धात्विक पाउडर का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इससे मानव जीवन को खतरा हो सकता है तथा अन्य लोगों को भी ऐसा न करने की सलाह दी जाती हैं।

Whatsapp Join Banner Eng