ADI wr

Ahmedabad division National Unity Day: अहमदाबाद मण्डल पर मनाया गया “राष्ट्रीय एकता दिवस”

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर: Ahmedabad division National Unity Day: भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अहमदाबाद मण्डल पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।

मण्डल रेल प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के एकीकरण में उनके अपार योगदान के लिए राष्ट्र हमेशा उनका आभारी रहेगा। सरदार पटेल की जयंती पर डीआरएम तरुण जैन ने कहा कि हमें अपने देश को एकजुट, सुरक्षित और विकसित रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में एकता, राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के सिद्धांतों को शामिल करना चाहिए।

Ahmedabad division National Unity Day: हमें धर्म, जाति और पंथ की विभिन्नता के बावजूद सभी के बीच हमेशा सामाजिक, समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रयास करना चाहिए। सत्यनिष्ठा एक और महत्वपूर्ण मूल्य है जिसे हमारे दैनिक कामकाज में आत्मसात किया जाना चाहिए। डीआरएम तरुण जैन ने सभी रेलकर्मियों से इन विचारधाराओं को दैनिक कार्य दिनचर्या में लागू करने का आह्वान किया और अपने प्रियजनों सहित अन्य लोगों को भी इसका पालन करने के लिए प्रेरित करने की अपील की ।

यह भी पढ़ें:-General manager safety award: मध्य रेल के 10 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

Whatsapp Join Banner Eng