Ahmedabad-Barauni special: 27 जनवरी 2022 से अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल सप्ताह में एक दिन आसनसोल तक चलेगी
Ahmedabad-Barauni special: बुकिंग 04 अक्टूबर 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी
अहमदाबाद, 01 अक्टूबरः Ahmedabad-Barauni special: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन आसनसोल तक चलेगी। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार हैं।
ट्रेन संख्या 09435/09436 अहमदाबाद-आसनसोल-अहमदाबाद स्पेशल (सप्ताहिक)
Ahmedabad-Barauni special: ट्रेन संख्या 09435 अहमदाबाद-आसनसोल स्पेशल 27 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक प्रत्येक गुरुवार अहमदाबाद से रात्रि 00.35 बजे चलकर अगले दिन 20.55 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09436 आसनसोल-अहमदाबाद 29 जनवरी 2022 से अगली सूचना तक आसनसोल से प्रत्येक शनिवार 19.45 बजे चलकर तीसरे दिन दोपहर 12.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।
मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, दौंडाइचा, आमलनेर, भुसावल, इटारसी, हबीबगंज, ललितपुर, टीकमगढ़, खड़कपुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, प्रयागराज छिवकी, पं.दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, तथा चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के रिजर्व कोच रहेंगे।
क्या आपने यह पढ़ा… WR Superfast trains: पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तन का निर्णय
दिनांक 27 जनवरी 2022 से (प्रति गुरुवार) ट्रेन संख्या 09083 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से तथा दिनांक 29 जनवरी 2022 से (प्रति शनिवार) ट्रेन संख्या 09084 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल स्थाई रूप से निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 09435 की बुकिंग 04 अक्टूबर 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।
यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्पेशल ट्रेन में कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।