जामनगर-तिरुनेलवेली और हापा-मडगाँव एक्सप्रेस ट्रेनें (Added LHB Coach)एलएचबी रेक से चलेंगी

सांसद पूनमबेन माडम 26 अगस्त को जामनगर से (Added LHB Coach) एलएचबी रेक को दिखाएंगी हरी झंडी

राजकोट, 25 अगस्त: Added LHB Coacho यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से चलने वाली ट्रेन नंबर 19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली और ट्रेन नंबर 22908/22907 हापा-मडगाँव एक्सप्रेस ट्रेनों को पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेन नंबर 19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस जामनगर से 26.08.2023 से तथा तिरुनेलवेली से 29.08.2023 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22908/22907 हापा-मडगाँव एक्सप्रेस 30.08.2023 से हापा से और 01.09.2023 से मडगाँव से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।

Firing In America: गोलीबारी से दहल उठा अमेरिका, इतने लोगों की गई जान…

इन दोनों ट्रेनों में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल, 1 पैंट्री कार, 1 लगेज वान और 1 जनरेटर वान कोच शामिल है।

जामनगर स्टेशन पर 26 अगस्त, 2023 को 20.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद पूनमबेन माडम अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ट्रेन नंबर 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारम्भ करेंगी।

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें