जामनगर-तिरुनेलवेली और हापा-मडगाँव एक्सप्रेस ट्रेनें (Added LHB Coach)एलएचबी रेक से चलेंगी
सांसद पूनमबेन माडम 26 अगस्त को जामनगर से (Added LHB Coach) एलएचबी रेक को दिखाएंगी हरी झंडी
राजकोट, 25 अगस्त: Added LHB Coacho यात्रियों को और अधिक आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा राजकोट मंडल से चलने वाली ट्रेन नंबर 19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली और ट्रेन नंबर 22908/22907 हापा-मडगाँव एक्सप्रेस ट्रेनों को पारंपरिक रेक की जगह नव परिवर्तित एलएचबी रेक से बदलने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन नंबर 19578/19577 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस जामनगर से 26.08.2023 से तथा तिरुनेलवेली से 29.08.2023 से एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 22908/22907 हापा-मडगाँव एक्सप्रेस 30.08.2023 से हापा से और 01.09.2023 से मडगाँव से एलएचबी रेक के साथ चलेगी।
Firing In America: गोलीबारी से दहल उठा अमेरिका, इतने लोगों की गई जान…
इन दोनों ट्रेनों में कुल 22 कोच रहेंगे जिसमें 2 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 8 सेकंड स्लीपर, 3 जनरल, 1 पैंट्री कार, 1 लगेज वान और 1 जनरेटर वान कोच शामिल है।
जामनगर स्टेशन पर 26 अगस्त, 2023 को 20.30 बजे आयोजित कार्यक्रम में सांसद पूनमबेन माडम अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में ट्रेन नंबर 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर नव परिवर्तित एलएचबी रेक के परिचालन का शुभारम्भ करेंगी।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें