3 Employees of Rajkot division honored

3 Employees of Rajkot division honored: राजकोट मंडल के 3 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

3 Employees of Rajkot division honored: रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 3 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

whatsapp channel

राजकोट, 14 मई: 3 Employees of Rajkot division honored: रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 3 कर्मचारियों को राजकोट मंडल रेल प्रबंधक अश्वनी कुमार द्वारा आज डीआरएम ऑफिस राजकोट स्थित कॉन्फ्रेंस रूम में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजकोट मंडल के यातायात एवं ट्रेकशन संचालन विभाग के कर्मचारियों को यह अवार्ड मार्च-2024 के महीने में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- CR safety award: मध्य रेल के 14 कर्मचारियों को महाप्रबंधक का संरक्षा पुरस्कार

पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी

  • महेश चंद मीणा (स्टेशन अधीक्षक, अमरसर)
  • आशाराम मीणा (स्टेशन मास्टर, वगड़िया)
  • रामप्रवेश कुमार (लोको पायलट गूड्स, सुरेन्द्रनगर)

उपरोक्त रेलकर्मियों द्वारा ट्रेनों में स्पार्किंग नोटिस करना, ट्रेन में असामान्य ध्वनि नोटिस करना एवं गैस ले जा रही मालगाड़ी के वेगन का ऊपर का ढक्कन खुला होना नोटिस करना इत्यादि कार्य किया गया। इन रेलकर्मियों की सतर्कता और सजगता ने संभावित रेल हादसा रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

BJ ads 1305

इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन आर मीना, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर सी मीणा एवं सहायक मंडल इंजीनियर (कर्षण) सतपाल भगत उपस्थित थे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें